पेट्रोल-डीजल के बाद अब नींबू के दाम सातवें आसमान पर, 10 रुपए में बिक रहा एक पीस

Published : Apr 09, 2022, 10:55 AM IST
पेट्रोल-डीजल के बाद अब नींबू के दाम सातवें आसमान पर, 10 रुपए में बिक रहा एक पीस

सार

सेहत के लिए लाभकारी मानी जाने वाली हरी सब्जियों पर छाई महंगाई जेब की सेहत बिगाड़ रही है। लौकी, परवल, भिंडी, कद्दू, करेला और कटहल के दाम थाली का स्वाद बिगड़ रहे हैं। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा खपत के चलते नींबू के दाम तो आसमान पर पहुंच रहे हैं।

लखनऊ: यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में 17 दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसका असर अब सब्जियों के दामों में दिखना शुरू हो गया है। सभी हरी सब्जियों को दामों मे काफी तेजी देखी जा रही है। लेकिन नींबू के दामों मे सबसे ज्यादा तेजी आई है। 300 रुपए किलों बिक रहा है नींबू, वहीं एक पीस लेने के लिए 10 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। नवरात्रि और रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में सब्जियों के मंहगे हो जाने से आम आदमी बड़ा असर पड़ रहा है।  

सेहत के लिए लाभकारी सब्जियां हुईं महंगी
सेहत के लिए लाभकारी मानी जाने वाली हरी सब्जियों पर छाई महंगाई जेब की सेहत बिगाड़ रही है। लौकी, परवल, भिंडी, कद्दू, करेला और कटहल के दाम थाली का स्वाद बिगड़ रहे हैं। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा खपत के चलते नींबू के दाम तो आसमान पर पहुंच रहे हैं।

15 दिनों में दामों में आई तेजी
बाजार में हरी सब्जियां 50 से 100 रुपये किलो मिल रही हैं तो नींबू 300 रुपये किलो पहुंच गया है। आलम ये है कि एक नींबू 10 रुपये में बेचा जा रहा है। निशातगंज में दुकान लगाने वाले शमशेर सोनकर ने बताया कि बीते 15 दिनों में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं।

नींबू और होगा महंगा
सब्जी विक्रेता सोनू ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी का असर सब्जियों पर भी दिखाई देने लगा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता सब्जी कम खरीद रही है। बता कि कल (04 अप्रैल) तक जो नींबू 60 रुपए पाव बिक रहा था, आज उसका रेट 300 रुपए किलो पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, इस बार नींबू पहले जितना सस्ता नहीं होगा, बल्कि उसके रेट में अभी और उछाल देखा जा सकता है।

गणेशगंज में सब्जी की दुकान लगाने वाले राजा ने बताया कि पहले तीन-चार दिन की सब्जियां मंडी से खरीद लाते थे, लेकिन दाम बढ़ने से बजट कम रहता है। इसलिए अब हर दूसरे दिन मंडी जाना पड़ रहा है।

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं बुधवार तक इनमें 14 बार बढ़ोतरी की जा चुकी थी। बीते सत्र दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इन 17 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इस बीच सिर्फ तीन दिन 24 मार्च, एक अप्रैल और सात अप्रैल को ईंधन के दाम यथावत रहे थे। गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि डीजल का भाव 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। 

गोरखपुर में बोले सीएम योगी- 4 दशकों के बाद, एक सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में बहुमत प्राप्त करेगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा