नवरात्रि पर फिर एक्टिव हुआ 'एंटी रोमियो स्क्वॉड', महिला सुरक्षा पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को दिए आदेश, लड़कियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल-कॉलेज में 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' एक्टिव किये जायेंगे। सीएम योगी ने कहा महिला कॉन्स्टेबल को बीट लेवल पर तैनात किया जायेगा।

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम बनते ही अपनी सरकार के 100 दिन के एजेंडे को लेकर ऐक्शन में नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी ने बीती रात को गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश में एक बार फिर से 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' नवरात्रि के पहले दिन से ही यानी की आज से एक्टिव करने के निर्देश दिए है। जानकारी के लिए बता दें कि छेड़छाड की घटना को रोकने के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों के सामने ये दस्ता तैनात किया जायेगा । बताते चलें कि ये दस्ता ये भी निर्धारित करेगा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह की कोई गलत हरकत ना हो। हालांकि कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं
सीएम योगी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए है और वो किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नही दिख रहे है। सीएम योगी ने 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' के साथ-साथ बाज़ारो और भीड़ वाले इलाकों में शाम के वक्त पुलिस टीम को 'फुट पेट्रोलिंग' करने के भी निर्देश दिए हैं।

Latest Videos

बीट स्तर पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती 
यूपी में सुरक्षा और सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिसको देखते हुए सीएम योगी ने बीट स्तर पर महिला कर्मचारियों को तैनात करने के आदेश दिये है और साथ ही कहा कि स'भी विभागों के कर्मचारी आपस में तालमेल बैठाकर महिला कर्मचारी के साथ गांव में महिलाओं से संवाद करें और प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बतायें'।

बाज़ार और भीड़-भाड वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश
सूबे में लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसी को देखते हुए सीएम योगी ने 'स्कूल, कॉलेज, बाज़ार और भीड़-भाड वाली जगहों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है। सीएम ने आगे कहा कि सुरक्षा और सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, लिहाजा राज्य में सभी तरह के आस्था केंद्रों और महत्वूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाए'।

चलता रहेगा 'बाबा का बुलडोजर'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उनकी अवैध संपत्तियों को ढहाने और जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान ये ध्यान रखा जाए कि किसी निर्दोष के खिलाफ ऐसी कार्रवाई ना हो'।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास