बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखी ये बात, फिर गर्माया सियासी पारा

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया है जिसमें रामायण की चौपाई के साथ भगवान राम को परिवार, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला बताया है। इससे दो दिन पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया था। 

लखनऊ: शिवपाल यादव ने सोमवार को एक बार फिर से राजनीति के सियासी पारे को बढ़ा दिया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने एक ट्वीट किया है जिसमें रामायण की चौपाई के साथ भगवान राम को परिवार, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला बताया है। 

ट्वीट में लिखी ये बात
बीते कुछ दिनों से शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच शिवपाल यादव ने द्वीट कर लिखा कि प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा॥ भगवान राम का चरित्र 'परिवार, संस्कार और राष्ट्र' निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है। चैत्र नवरात्रि आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है।

Latest Videos

पीएम मोदी और सीएम योगी को किया था फॉलो 
इससे दो दिन पहले ही शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो कर लिया था। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया था। इससे पहले शिवपाल सिंह यादव पीएम और सीएमओ को ही फॉलो करते थे। शिवपाल कुल 12 लोगों को फालो करते हैं। इनमें राष्ट्रपति के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीसीएफ चेयरमैन और प्रसपा के महासचिव आदित्य यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हैं।

शिवपाल के जाने से मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत हो जाएगी खत्म
मुलायम सिंह के भाई प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव कभी भी बीजेपी में आ सकते हैं। अखिलेश के परिवार वाले ही अखिलेश का साथ लगातार छोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शिवपाल यादव की इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो चुकी हैं। बता दें कि शिवपाल के जाते ही मुलायम परिवार की पीढ़ी की सियासत सपा से खत्म हो जाएगी। 

विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने से नाराज हुए शिवपाल
दरअसल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीते शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई। बैठक में सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनानी थी, लेकिन इससे पहले सपा में एक बार फिर अंदरुनी झगड़े की आहट सुनाई देनी लगी। अखिलेश यादव ने एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव को बड़ा झटका देते हुए उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान को दिखाई हरी झंडी, कहा- शिक्षा हमारे लिए बेहद महात्वपूर्ण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts