बसों में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ किया जाए ये काम, परिवाहन राज्यमंत्री दयाशंकर ने दिए निर्देश

मंत्री के निर्देशों के तहत बसों के अंदर झाड़ू लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जाएगा तथा सीटों के नीचे से कचरा निकाला जाएगा। इसके अलावा बसों को बाहर की तरफ से गीले कपड़े से साफ किया जाएगा और शीशों की डिटर्जेन्ट और हैन्ड हेल्ड वाइपर से सफाई की जाएगी। साथ ही बसों के अंदर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाएगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार के गठन के बाद से मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसी सिलसिले में यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर रोडवेज बसों की साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। रोडवेज की बसें अब न सिर्फ साफ-सुथरी होंगी, बल्कि उससे फ्रेशनर की खुशबू भी आएगी। 

मंत्री के निर्देशों के तहत बसों के अंदर झाड़ू लगाकर फर्श, चालक केबिन एवं डैशबोर्ड को साफ किया जाएगा तथा सीटों के नीचे से कचरा निकाला जाएगा। इसके अलावा बसों को बाहर की तरफ से गीले कपड़े से साफ किया जाएगा और शीशों की डिटर्जेन्ट और हैन्ड हेल्ड वाइपर से सफाई की जाएगी। साथ ही बसों के अंदर फ्रेशनर का स्प्रे किया जाएगा। 

Latest Videos

सभी बस स्टेशनों पर होगी सफाई की व्यवस्था
मंत्री ने कहा है कि रास्ते में पड़ने वाले सभी बस स्टेशनों पर बसों की साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। यात्रियों की सुरक्षा एवं आरामदेह यात्रा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही कहा कि वर्तमान में कोविड-19 का प्रभाव कम हो गया है। परिवहन निगम की बसों का संचालन भी अब सामान्य हो गया है। बसों में यात्रा करने वालों को साफ-सुथरी बस में यात्रा का अवसर प्राप्त हो और वे सुरक्षित एवं सुखमय यात्रा पूरी कर सकें, इसके लिए मार्ग पर पड़ने वाले चिह्नित बस स्टेशनों पर बसों की सफाई-व्यवस्था तत्काल की जाए। इसके लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (डिपो) को निर्देश दे दिए गए हैं।

इन महात्वपुर्ण बस स्टेशनों को किया गया चिन्हित
परिवहन निगम ने अपने महत्वपूर्ण बस स्टेशनों को सफाई कार्य के लिए चिह्नित किया है। इस कार्य के लिए सेवा प्रदाता के चयन की प्रक्रिया क्षेत्रीय स्तर पर टेंडर के माध्यम से की जा रही है। चयनित स्टेशनों में आईएसबीटी-ट्रान्सपोर्ट नगर एवं ईदगाह-आगरा, आलमबाग एवं कैसरबाग-लखनऊ, सिविल लाइंस- प्रयागराज, झकरकटी-कानपुर, सेटेलाइट एवं बरेली-बरेली, गोरखपुर, सोहराबगेट-मेरठ, भैसाली-मेरठ कैन्ट, वाराणसी, नोएडा, कौशाम्बी, गाजियाबाद, हरदोई, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर शामिल है।

हनी ट्रैप के जरिए आरोपी मुर्तजा आईएसआईएस के संपर्क में आया था, तीन बार किए थे पैसे ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस