दंगे, उपद्रव में सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की अराजक तत्वों से की जाएगी वसूली, विधानसभा में विधेयक हुआ पेश

यूपी में हड़ताल, दंगे और उपद्रव में सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की अराजक तत्वों से ही वसूली की जाएगी। यह मामला उच्च न्यायालय में जाने पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद संशोधित विधेयक पेश किया गया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को विधानसभा में लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली संशोधन विधेयक 2022 ध्वनिमत से पारित किया गया है। राज्य में हड़ताल, बंद, दंगा, उपद्रव और विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली दंगाइयों, उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों से की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर हिंसात्मक कृत्यों से निपटने और उसकी तीव्रता को नियंत्रित करने, दंगे और उपद्रव के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली का उपबंध करने और  क्षतियों का अन्वेषण कर प्रतिकर वसूली के लिए दावा अधिकरण का गठन करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम 2020 लागू किया गया था।

साल 2020 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विधेयक हुआ पेश
उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम 2020 लागू करने का मामला उच्च न्यायालय में जाने पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब संशोधित विधेयक पेश किया गया है। इसके अंतर्गत सरकारी या निजी संपत्ति की क्षति, उससे हुई व्यक्तिगत क्षति की वसूली से संबंधित कार्यवाही करने के लिए दावा अधिकरण को कार्यवाहियों के अन्तरण से संबंधित उपबंधों को जैसा है, जहां है के आधार पर शामिल करने, मामलों का स्वप्रेरणा से संज्ञान लेने, हड़ताल, बंद, दंगे, उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त लोगों के लिए प्रतिकर का उपबंध करने, दावा याचिकाओं को दाखिल करने में विलंब को माफ करने के प्रयोजन से दावा अधिकरण को न्यायिक वैवेकिक शक्ति देने के लिए पूर्व में लागू अधिनियम में संशोधन किया है। मामला उच्च न्यायालय में जाने पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब संशोधित विधेयक पेश किया गया है।

Latest Videos

नाबालिग बेटी और महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों को नहीं मिलेगी जमानत
इतना ही नहीं गुरुवार को विधानसभा में नाबालिग बेटियों और महिलाओं को लेकर भी विधेयक पेश किया गया है। नाबालिग बेटियों और महिलाओं के साथ बलात्कार करने वालों को अब अग्रिम जमानत नहीं मिलेगी। योगी सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दंड संहिता प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) 2022 विधेयक विधानसभा में पेश किया। विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया। राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में महिलाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया था। इस मौके पर सरकार की ओर से सुबह पहले विधानसभा में दंड प्रक्रिया संहिता (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक 2022 विधानसभा में पुर:स्थापित करने की मंजूरी मांगी। उसके बाद महिलाओं के संबोधन के बाद विधेयक को सदन में रखा गया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया।

प्रयागराज: मंगेतर से मिलने आई युवती से छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों के पैर पकड़कर गिड़गिड़ता रहा युवक

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग