लखनऊ में फिर दिखा आग का कहर, सूझबूझ से सुरक्षित निकाले गए बच्चे, प्रिंस मार्केट में ऐसे टला बड़ा हादसा

Published : Nov 03, 2022, 12:48 PM IST
लखनऊ में फिर दिखा आग का कहर, सूझबूझ से सुरक्षित निकाले गए बच्चे, प्रिंस मार्केट में ऐसे टला बड़ा हादसा

सार

लखनऊ के प्रिंस मार्केट में गुरुवार सुबह अचानक ही आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के बाद कोचिंग में पढ़ रहे छात्र भी वहां फंस गए। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उन्हें बाहर निकाला गया और बड़ा हादसा टल गया। 

लखनऊ: हजरतगंज में प्रिंस काम्लेक्स के चौथे तल पर गुरुवार सुबह एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच पड़ोस में कोचिंग चल रही थी। धुंआ चौथे तल समेत कई जगहों पर फैल गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। गनीमत रही की आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। 

दमकल की कई गाड़ियों ने पहुंचकर पाया काबू
हजरतगंज, इंदिरानगर, चौक और आलमबाग समेत कई जगहों से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने कोचिंग के बच्चों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाल लिया। दमकल की सात गाड़ियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अफसर हजरतगंज ने जानकारी दी कि आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर कंट्रोल पा लिया गया। आग लगने का संभावित कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर जांच की जा रही है। 

सुबह के चलते ज्यादातर दुकानें थी बंद
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। टीम पड़ताल में लगी हुई है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हुई है। आसपास के लोगों का कहना है कि तीन साल पहले इस पुरानी मार्केट को सील कर दिया गया था। हालांकि कुछ समय बाद ही इसे फिर से खोल दिया गया। आग लगने के चलते कई दुकानों में नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मार्केट में अग्निशमन के कोई इंतजाम नहीं थी। पुरानी बिल्डिंग के आसपास बिजली के तारों का भी पूरा जाल फैला हुआ है। यदि सुबह का समय न होता और सभी दुकानें खुली होती तो यहां पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

रोनिल हत्याकांड: छात्र की मौत के बाद मोबाइल फोन से खुलेंगे कई राज, कॉपी में मिला ऐसा निशान देख पुलिस भी हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर