बसपा प्रमुख मायावती की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को दिखाया पार्टी के बाहर का रास्ता

बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि साल 2007 में गोकुल और 2012 में गोवर्धन से बसपा के विधायक रह चुके राजकुमार रावत तथा दो अन्य नेताओं-एसके शर्मा व सोन पाल को गुरुवार को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया। हालांकि, उनके निष्कासन की अवधि अभी तय नहीं की गई है।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मिली करारी हार के बाद मायावती लगातार पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक कर रही हैं। मायावती लगातार विपक्ष पर हमला कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ हार के जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई भी कर रही हैं। मायावती ने बीएसपी के मथुरा जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।  

मायावती द्वारा बुलाई गई बैठक में ना पहुंचने पर हुई कार्रवाई
कुमार के मुताबिक, निष्कासित नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के लिए लखनऊ में बुलाई गई बैठक में शिरकत नहीं की। मालूम हो कि मांट विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज एसके शर्मा चुनाव से ऐन पहले बसपा में शामिल हुए थे और उन्होंने मथुरा सीट से किस्मत आजमाई थी। शर्मा ने हालांकि, 11 मार्च को ही बसपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का दावा किया है। कुमार ने बताया कि पार्टी से निष्कासित तीसरे नेता सोनपाल ने छाता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

Latest Videos

मायावती ने ट्वीट कर साधा निशाना
वहीं मायावती ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपनी विदेशी यात्राओं को उचित ठहराने का प्रयास किया। बसपा प्रमुख ने कहा कि अखिलेश यादव की यह अपनी कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है। इसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या यह सही है?

बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग

बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts