लखनऊ मेट्रो का सफर अब आपके लिए और भी यादगार हो सकता है। लखनऊ मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों के लिए खास फैसला किया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का सफर अब आपके लिए और भी यादगार हो सकता है। मेट्रो प्रशासन ने फैसला किया है कि लोग अपना जन्मदिन, मेट्रो कोच में मना सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें मेट्रो को पहले से ईमेल पर जानकारी देनी होगी। इस बाबत जानकारी देते हुए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप-महाप्रबंधक/जनसम्पर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि 'अगर कोई ईमेल कर के हमें सूचना दे तो हम उसके लिए मेट्रो के कोच या उसका एक हिस्सा डेकोरेट करेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड से पहले भी लखनऊ मेट्रो में ऐसी योजना आई थी लेकिन महामारी के दौरान इस पर रोक लगी और अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।' चार्ज को लेकर उन्होंने कहा है कि फिलहाल इसको लेकर कोई बी चार्ज नहीं रखा गया है। आगे उन्होंने ये भी बताया है कि जो ईमेल पर सूचना मिलेगी, जिसके बाद संख्या को देखते हुए उसी हिसाब से ट्रेन के एक हिस्से को डेकोरेट कर दिया जायेगा।
आगे और भी सुविधाएं जुड़ सकती है- उप-महाप्रबंधक
रेल के उप-महाप्रबंधक पंचानन मिश्र ने कहा कि "खाने-पीने की रोक को ध्यान में रखते हुए लोग मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद अलग-अलग रेस्तरां में पार्टी मना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेट्रो की इस योजना के प्रति अगर लोगों का रुख सकारात्मक रहा तो आने वाले समय में और सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। DGM ने बताया कि अभी इस योजना की विस्तारित नीति पर काम चल रहा है और लोगों का रुख देखते हुए इसमें भविष्य में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी"। मेट्रो का फ्यूचर प्लान ये भी है कि आने वाले समय में जन्मदिल सेलिबरेशन करने के लिए 5000रू चार्ज करने की भी प्लानिंग है। अगर आप भी अपना या अपने दोस्तो, फैमिली मेंमबर के जन्मदिन को मनाना चाहते हैं तो upmrclpress@upmrcl.co.in पर मेल कर के मेट्रो को जानकारी दे सकते हैं।
बेटे की चाह में 5 बेटियों का हुआ जन्म, कमजोर पत्नी को छोड़कर विधवा महिला के साथ फरार हुआ पति
लखनऊ: फ्रिज से लदी डीसीएम लूटने वाले 3 और बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य सामान भी हुआ बरामद