
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है। लखनऊ के कृष्णानगर के भोला खेड़ा में मंगलवार सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मृतका मधुबाला के परिजनों ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को मारी गोली
कृष्णानगर इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भोला खेड़ा निवासी सौजन्य कुमार ने मंगलवार सुबह सूचना दी कि 3 बदमाशों ने उनके घर में घुसकर बुआ मधुबाला के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई है। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगा कि महिला की हत्या गोली मारकर की गई है या फिर उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है। बताया जा रहा है कि अमीनाबाद के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ललित का मृतक मधुबाला के भतीजे सौजन्य से कई सालों से लेन-देन का कुछ विवाद चल रहा है।
मृतका के भतीजे से चल रहा है आरोपी का विवाद
इस मामले को लेकर इससे पहले भी दोनों के बीच में कई बार विवाद हो चुका है। ललित ने पहले भी सौजन्य को जान से मारने की कोशिश की थी। जिसका मुकदमा मानकनगर थाने में दर्ज है। पुलिस के अनुसार, मधुबाला सौजन्य की बुआ लगती हैं। सौजन्य अपनी पत्नी के साथ बुआ के घर पर ही रहता था। सौजन्य ने पुलिस को बताया कि बदमाश छत के रास्ते उसके घर में दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने मधुबाला के कमरे की कुंडी तोड़कर अंदर पहुंचे और उन्हें बुरी तरह से पीटने लगे। जिसपर घर के अन्य सदस्य उन्हें बचाने के लिए दौड़े। इस पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को तमंचे से गोली मार दी और अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसपर परिवार के सदस्यों ने दूसरे कमरों में छिपकर अपनी जान बचाई। ACP कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
ACP विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंन कहा कि पारिवारिक रंजिश, पिछले लेन-देन और पुराने रिश्तों के बिंदु पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में आरोपी ललित सोनकर के गुर्गों ने सौजन्य शरण को सिंगारनगर इलाके में गोली मारी थी। सौजन्य ने बताया था कि वह ललित के फोन करने पर स्कूटी से आलमबाग इंटर कॉलेज के पास पहुंचा था। जहां पर ललित ने अपने साथियों के साथ उसपर गोली चला दी थी। आरोप है कि इससे पहले भी आरोपी उनके घर में घुसकर धमकी दे चुका है। पुलिस ने बताया कि ललित सोनकर अमीनाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
यूपी में बारिश के कहर से 34 लोगों की मौत, लखनऊ समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी, कई जगह हुए स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।