ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमएसएमई मंत्री सचान का दावा, कहा- UAE से 50 हजार करोड़ से ज्यादा का आएगा निवेश

यूपी के एमएसएमई मंत्री सचान का दावा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जो अबुधाबी और दुबई में रोड शो और अलग-अलग समूहों के साथ बैठक हुई है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूएई से पचास हजार करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूपी सरकार के मंत्री विदेशों में जाकर रोड शो समेत निवेश लाने के प्रयास में जोरो-शोरो से जुटे हुए है। इसी बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के अंतर्गत एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिन तक यूएई में रहकर लौटा है। इस दौरान हुए रोड शो में 150 शीर्ष उद्यमियों से मुलाकात हुई। इसके अलावा अधिक संभावना वाले 50 निवेशक समूहों से अलग-अलग मुलाकात की तो सभी को राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर, कानून-व्यवस्था और औद्योगिक शांति के बारे में जानकारी दी गई।

ज्यादातर सदस्यों ने राज्य में निवेश के लिए जताई सहमति
प्रदेश में संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई से पचास हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा। यह नतीजे तब सामने आए हैं जब अबुधाबी और दुबई में रोड शो और अलग-अलग समूहों के साथ बैठक हुई हैं। इनमें वहां के 200 से ज्यादा शीर्ष उद्योगपतियों या उनकी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एमएसएमई मंत्री का कहना है कि अबुधाबी में चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्री के साथ निवेश के लिए समझौता हुआ। इस संगठन में 130 सदस्य हैं। जिसमें से ज्यादातर लोगों ने यूपी में निवेश के लिए अपनी सहमति दी है। ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रिकल व्हीकल, रियल एस्टेट, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटेलिटी, लॉजिस्टिक, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय 200 से ज्यादा बिजनेस समूहों के शीर्ष प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। 

Latest Videos

आज की यूपी की तस्वीर रखने के बाद समिट में दी सहमति
बैठक के दौरान यूएई सरकार की स्वामित्व वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी थे। अबुधाबी ग्लोबल मार्केट, लुलु ग्रुप, एलाना, ट्रांसनेशनल कंप्यूटर एलएलसी ग्रुप और बुर्जील हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश के संबंध में जानकारी ली। एमएसएमई मंत्री सचान आगे कहते है कि उद्यमियों के दिमाग में यूपी की छह साल पहले वाली छवि थी जब कानून-व्यवस्था कटघरे में थी। इतना ही नहीं रोड और एयर कनेक्टिविटी न सिर्फ खराब थी बल्कि दूर-दूर तक इसके सुधरने की कोई उम्मीद भी नहीं दिखती थी। जब आज के यूपी की तस्वीर उनके सामने रखी तो उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी।

अबुधाबी चैम्बर- यूपी तेजी से आगे बढ़ता हुआ है प्रदेश
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने यह भी बताया कि अबुधाबी ग्लोबल मार्केट के चेयरमैन अहमद जसीम अल जाबी ने निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वे इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आएंगे। उन्होंने बताया कि अबुधाबी चैम्बर के डीजी मो. एचअल मुहारी का कहना है कि यूपी तेजी से आगे बढ़ता हुआ प्रदेश है। वहीं यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थनी बिन अहमद अल ज्योदी से मुलाकात कर निवेश योजनाओं पर चर्चा की क्योंकि वहां सरकार की स्वामित्व वाली भी तमाम कंपनियां हैं। सचान द्वारा बताए गई निवेशों के बाद प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण ने भी वहां मिले रिस्पॉन्स को काफी उत्साहवर्धक बताया।

मेरठ: बदमाशों की करतूत के आगे युवक ने नहीं मानी हार, गोली लगने के बाद भी किया हिम्मत का काम, नाजुक है हालत

दंपति ने रिश्तेदारों के साथ की शराब पार्टी, कहासुनी के बाद पत्नी ने पति की कर दी हत्या, ऐसे खुला पूरा मामला

कोहरे की वजह से कासगंज में हादसा, काली नदी में गिरी कार, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

यूपी के सरकारी अस्पतालों में खुलेंगे जेनेरिक आधार के स्टोर, जानिए क्या होगा जनता को फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन