'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

यूपी की राजधानी लखनऊ के नगराम इलाके में एक छात्रा का शव मिला है। परिवार वालों ने बताया कि वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई थी। लेकिन कोहरे के कारण आगे-पीछे हो गई थीं। जिसके बाद उसकी लाश मिली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि नगराम इलाके में एक छात्रा का शव खेतों में मिला है। सुबह शौच के लिए छात्रा अपनी मां और बहन के निकली थी। लेकिन घने कोहरे के कारण सभी एक दूसरे से आगे-पीछे हो गए। शौच के बाद जहां मां और छोटी बहन घर वापस आ गई। लेकिन बड़ी बहन वापस नहीं आई। बताया जा रहा है कि करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद घरवालों ने उसकी तलाश की शुरू कर दी। तभी उसके पिता को गांव के बाहर बाग के पास खेत में बेटी का शव पड़ा देख फफककर रो पड़े। बता दें कि मृतका के कपड़े कीचड़ से सने हुए थे।

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
मृतका बीए की छात्रा थी। यह घटना लखनऊ के असली गढ़ी गांव का है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर डीसीपी साउथ राहुल राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान डीसीपी ने बताया कि गांव में खेत से 20 साल की छात्रा का शव बरामद हुआ है। मृतका के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। असली गढ़ी गांव निवासी रामजीत यादव ने बताया कि बड़ी बेटी नैंसी घर से 500 मीटर दूर मां और छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई थी। उन्होंने बताया कि नैंसी के के पैरों की चप्पल गायब हैं और पानी का डिब्बा भी नहीं मिला।

Latest Videos

पिता ने जताया हत्या की आशंका
मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उसने बचाव में संघर्ष किया है, क्योंकि उसके कपड़ों में काफी कीचड़ लगा है। वहीं नैंसी की मां ने बताया कि शौच जाने के दौरान नैंसी सबसे आगे चल रही थी। वहीं वह छोटी बेटी के साथ पीछे चल रही थी। नैंसी घने कोहरे और अंधेरे के कारण हम लोगों से काफी आगे निकल गई थी। जिस कारण वह दोनों पीछे ही रुक गए। इसके बाद मां औऱ छोटी बेटी घर वापस आई तो पता चला कि नैंसी अभी तक घर नहीं आई। तलाश करने पर उसका शव मिला। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के कपड़ों पर कीचड़ लगा हुआ है। जबकि खेतों में कहीं भी आसपास पानी नहीं है। 

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि बेटी की हत्या कहीं औऱ करके लाश को यहां फेंका गया है। मोहनलाल गंज के महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज में नैंसी यादव सेकेंड इयर की छात्रा थी। नैंसी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि घटनास्थल पर मिले पैरों के निशान की पुलिस जांच कर रही है।

रिटायर्ड DIG की पत्नी अलका को उम्रकैद के साथ लगा भारी जुर्माना, BJP महिला नेता की हत्या को लेकर रची थी साजिश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar