लखनऊ में एक बेटे पर अपनी मां की हत्या का आरोप लगा है। कथिततौर पर पबजी खेल के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि बेटे की ओर से पुलिस को बताई गई कहानी में एक नया किरदार निकलकर सामने आ रहा है।
लखनऊ: एक महिला की हत्या का आरोप उसी के बेटे पर लगा है। यहां चौंकाने वाली बात एक और भी है कि आरोपी बेटा मां की लाश के साथ तीन दिन तक घर में 10 की बहन के साथ रहा। मां की इस हत्या के पीछे की वजह पबजी गेम है। पुलिस ने बताया कि पबजी गेम न खेलने से ही नाराज होकर किशोर ने मां पर 6 गोलियां दाग दी। इसके बाद मर्डर की पार्टी भी की।
घटना के पीछे बताया जा रहा तीसरा व्यक्ति
हालांकि बेटे से पूछताछ में मर्डर की दूसरी वजह भी सामने आ रही है। रिपोर्टस के अनुसार हत्या के पीछे एक तीसरा आदमी भी है। पुलिस भले ही बेटे की सुनाई पर भरोसा न कर रही हो लेकिन उस गुम किरदार की तलाश में जरूर लगी हुई है। बेटे की ओर से पुलिस को बताया गया कि बिजली विभाग में तैनात आकाश नाम का एक व्यक्ति अक्सर उसके घर पर आता जाता रहता था। वह घर पर ही रुकता था और एक-दो दिन बिताने के बाद घर वापस चला जाता था। बेटे को उस व्यक्ति का घर आना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। हालांकि उसके विरोध के बाद भी मां ने उस व्यक्ति से मिलना बंद नहीं किया। उल्टा वह उसे ही सताने लगी।
बेटे को अक्सर पीटती थी मां
मां अक्सर किसी न किसी बात को लेकर बेटे को मारती-पीटती रहती थी। इस बीच जब बातें बेटे की बर्दाश्त से बाहर हो गई तो उसने मां की हत्या कर दी। बेटे की इस कहानी के बाद पुलिस आकाश नाम के शख्स का भी पता लगा रही है। पुलिस अफसर कहते हैं कि बेटा बार-बार आकाश नाम पर जोर दे रहा है। इसी के चलते इस फैक्टर को वैरिफाई करना जरूरी है।
गौरतलब है कि मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं। उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है। हालांकि उनका परिवार पीजीआई इलाके के यमुनानगर में रहता है। परिवार में उनकी 40 वर्षीय पत्नी साधना, 16 वर्षीय बेटा और 10 साल की बेटी है। बेटे ने मंगलवार की रात को पिता को बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। इसी के साथ शव को भी दिखाया। जिसके बाद नवीन ने एक रिश्तेदार को घर भेजा। पुलिस जब वहां पहुंची तो अंदर की हालत देखकर दंग रह गई।
गेम की लत में संबंधों का कत्ल: खत्म होती सहनशक्ति को लेकर मनोवैज्ञानिक ने बताई खास वजह