पुलिस के पास पहुंचे पति की शिकायत सुनकर सभी हैरान, कहा- गर्भ में बच्चे को मार देती है पत्नी

Published : Jun 08, 2022, 05:11 PM IST
पुलिस के पास पहुंचे पति की शिकायत सुनकर सभी हैरान, कहा- गर्भ में बच्चे को मार देती है पत्नी

सार

यूपी के मेरठ में एक पति की शिकायत को सुनकर पुलिस भी हैरान है। पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी गर्भ में ही बच्चे को मार देती है। इसके साथ ही पति ने ससुरालवालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुजफ्फरनगर: खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की शिकायत को सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई है। अपनी तहरीर में पति ने लिखा है कि उसकी पत्नी गर्भ में पल रहे बच्चे को मार देती है। इसके चलते वह अभी तक संतानहीन है। बताया कि इस बार पत्नी आठ माह के गर्भ से है। पीड़ित ने इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाकर बच्चे की सुरक्षा की मांग की है। 

तीन वर्ष पूर्व ही हुआ था विवाद 
थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाकर कहा कि तीन वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। युवती की यह तीसरी शादी है। वह मानसिक रूप से बीमार रहती है जिसका उपचार भी कराया जा रहा है। पीड़ित ने कहा कि पत्नी दो बार गर्भ से रह चुकी है। दोनों बार उसने पेट पर घुंसे मारकर गर्भ गिरा दिया है। इस बीत उसकी पत्नी आठ माह के गर्भ से है। पीड़ित को आशंका है कि पत्नी इस बार भी उसके बच्चे को गर्भ में ही मार देगी। पीड़ित ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी अक्सर मायके वालों को बुलाकर झगड़ा और मारपीट करती है। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस इस पूरे प्रकरण की पड़ताल में जुटी हुई है। 

जांच में जुटी पुलिस टीम
पीड़ित पति की शिकायत के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि ससुरालीजनों पर भी लगाए गए आरोपों की जांच टीम के द्वारा की जा रही है। जल्द ही मामले में ठोस निर्णय लिया जाएगा। पीड़ित के अनुसार दो बार पत्नी ने पेट पर घुंसे मारकर गर्भ को गिरा दिया है और अब तीसरी बार भी उसे आशंका है कि उसके बच्चे की गर्भ में ही हत्या हो सकती है। लिहाजा उसने इस मामले को पुलिस के सामने उठाया है। 

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के दिया एक और बड़ा झटका, स्टार प्रचारक की सूची से किया बाहर

हत्यारे आशिक की दास्तां सुनकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, प्रेमिका को एक के बाद एक 40 बार मारा चाकू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर