सार

 रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से उनका नाम गायब है। जबकि इस लिस्‍ट में मुलायम सिंह यादव, आजम खान, उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम, सपा के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव सहित कुल 40 नाम शामिल हैं।

लखनऊ: चाचा शिवापाल और भतीजे अखिलेश यादन के बीच दूरी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव को नजर अंदाज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को  सपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची के शिवपाल यादव का नाम हटा के बड़ा झटका दिया है। 

स्‍टार प्रचारकों की सूची में आजम खान सहित 40 नाम शामिल 
बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट से उनका नाम गायब है। जबकि इस लिस्‍ट में मुलायम सिंह यादव, आजम खान, उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम, सपा के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव सहित कुल 40 नाम शामिल हैं।

चाचा-भतीजे की राहें हो सकती हैं जुदा
बीते दिनों लगातार यह देखने को मिला है कि शिवपाल इशारों ही इशारों में अखिलेश पर निशाना साधते रहे हैं तो अखिलेश भी चाचा पर सियासी वार करने से नहीं चूकते। विधानसभा में अपनी सीट को लेकर भी शिवपाल ने विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखा था। जानकारों का कहना है कि जल्‍द ही दोनों की राहें जुदा हो सकती हैं। 

बता दें कि रामपुर लोकसभा की सीट आजम खान के इस्‍तीफे से खाली हुई है तो आजमगढ़ की सीट अखिलेश यादव के इस्‍तीफे से। दोनों ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के बाद लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। अखिलेश ने आजमगढ़ से बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव को मैदान में उतारा है तो रामपुर में सपा उम्‍मीदवार आसिम राजा के नाम का ऐलान आजम खान ने किया था।

समाजवादी पार्टी ने व‍िधान पर‍िषद चुनाव के ल‍िए चारों एमएलसी के नाम फाइनल कर दिए हैं। ज‍िसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव, सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी का नाम शामि‍ल है। इससे पहले बीजेपी ने भी बुधवार को 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है, इनमें से 7 मंत्रियों को टिकट मिला। 

सपा के चार उम्‍मीदवारों ने किया नामांकन
स्वामी प्रसाद मौर्य, सोबरन सिंह यादव, सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने के बाद चारो उम्‍मीदवारों ने नामांकन कराया। 

हत्यारे आशिक की दास्तां सुनकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, प्रेमिका को एक के बाद एक 40 बार मारा चाकू

व‍िधान पर‍िषद चुनाव के ल‍िए सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य सहित चार लोगों ने किया नामांकन