मैनपुरी में नेताजी की दोनों बहुएं होंगी आमने-सामने! डिंपल का नाम हुआ फाइनल तो BJP के दांव पर टिकीं सबकी नजर

Published : Nov 11, 2022, 01:17 PM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 01:24 PM IST
मैनपुरी में नेताजी की दोनों बहुएं होंगी आमने-सामने! डिंपल का नाम हुआ फाइनल तो BJP के दांव पर टिकीं सबकी नजर

सार

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी मैनपुरी से नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव को उम्मीदवार बना सकती है। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। सपा का मजबूत किला कहे जाने वाले मैनपुरी सीट पर अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारकर पिता की विरासत को बचाने की कोशिश की है। वहीं दूसरी ओर नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लखनऊ में मुलाकात की। उनकी मुलाकात की एक तस्वीर ने अटकलें तेज कर दी हैं कि मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी उतर सकती है। चर्चा है कि मैनपुरी में देवरानी बनाम जेठानी का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बीजेपी ने अभी नहीं बताया है मैनपुरी से उम्मीदवार
2022 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल पर साझा की हैं। हालांकि चौधरी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करने आए अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी साझा की हैं। भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। अभी बीजेपी की तरफ से घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच अपर्णा की मुलाकात भूपेंद्र चौधरी से होने के बाद इन चर्चाओं को बल दे दिया है कि वो बीजेपी की तरफ से टिकट के दावेदारों में से एक हैं।

नेताजी के चुनाव लड़ने पर नहीं जीती विरोधी पार्टी
गौरतलब है कि मैनपुरी की सीट पर मुलायम सिंह का एक छत्र राज रहा है। जब-जब चुनाव लड़े हैं वो तब-तब विरोधी पास भी नहीं आ सके। हर चुनाव में एकतरफा मुकाबला रहा है और अब उनके निधन के बाद इस सीट को बचाने की चुनौती समाजवादी पार्टी के सामने है। दूसरी ओर मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डिंपल यादव को उतारकर अखिलेश यादव ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यह बात अच्छे से जानते हैं कि पार्टी और परिवार में डिंपल यादव एक ऐसा चेहरा हैं जिसका नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है लेकिन मुलायम की विरासत को सजोए रखना डिंपल के लिए भी आसान नहीं होगा, क्योंकि बीजेपी की तरफ से बार-बार इस नरेटिव को सेट किया जा रहा है कि मुलायम सिंह के निधन के बाद से ही पार्टी और परिवार में समाजवाद का भी अंत हो जाए। 

रामपुर उपचुनाव का रास्ता हुआ साफ, आजम खां की याचिका खारिज होने के बाद चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर