लखनऊ में भारी बारिश से गिरी मकान की दीवार, 9 की मौत और 2 घायल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त की संवेदनाएं

लखनऊ में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। सीएम योगी ने घटना को लेकर दुख जताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2022 4:34 AM IST / Updated: Sep 16 2022, 10:10 AM IST

लखनऊ: भारी बारिश के चलते कैंट के दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने का मामला सामने आया। इस दीवार के नीचे दबकर 9 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे के बाद जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा भी इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया गया है। सीएम ने जनहानि के बाद मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया है। इसी के साथ अफसरों को निर्देशित किया है कि वह घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाए। 

जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर लिया जायजा
आपको बता दें कि दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार के निर्माण का काम चल रहा था। इस को लेकर यहां पर मजदूर रुके हुए थे। दीवार गिरने के बाद देखते ही देखते वहां पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार भी दिलकुशा कॉलोनी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि दुर्घटना बीती रात की है। बारिश के चलते ही यहां पर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई। इस बीच घायल दो लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। जिलाधिकारी ने स्वंय सिविल अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का हालचाल जाना। इसी के साथ मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत 4-4 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की। 

Latest Videos

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रकट किया दुख
इस बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि लखनऊ में दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। इस समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। जिन लोगों को हादसे में जान गंवानी पड़ी उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। वहीं सीएम योगी ने बारिश को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह राहत कार्य संचालित रखें। अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मदद प्रदान करते रहें। आपदा से हुई जनहानि से जो भी परिवार प्रभावित हो रहे हैं उन्हें अनुमन्य राहत राशि को बिना किसी विलंब के प्रदान किया जाए। जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ या जिनके पशुओं को हानि हुई उन्हें भी राहत राशि मुहैया करवाई जाए। 

यूपी में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लखनऊ और झांसी समेत कई जिलों के स्कूलों में हुई छुट्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt