लखनऊ-वाराणसी समेत 14 स्टेशनों पर अब 50 रुपए में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, जानें क्यों रेलवे ने उठाया ऐसा कदम

प्लेटफॉर्म टिकट एक बार फिर 20 रुपए महंगा हो गया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सहित 14 स्टेशनों पर 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लागू रहेगा। ऐसा इसलिए ताकि स्टेशनों पर भीड़ नहीं लग सके। 

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने एक बार फिर से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है, इसको नियंत्रित करने के लिए मंडल ने ऐसा किया है। अब एक प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपए के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। यह नई दरें बुधवार 26 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के 14 जिलों के रेलवे स्टेशनों पर 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक लागू रहेगा। इतना ही नहीं बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर न्यूनतम 250 रुपए जुर्माना देना होगा।

गुजरी ट्रेन की यात्रा का किराया भी TTE जोड़ सकता जुर्माना
बिना प्लेटफॉर्म टिकट के पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ ही जिस प्लेटफॉर्म पर आप पकड़े जाएंगे, वहां से आखिरी में गुजरी ट्रेन की यात्रा का किराया भी TTE जुर्माना के साथ जोड़ सकता है। टिकट का रेट बढ़ाने के पीछे रेलवे का तर्क है कि त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशनों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोकने में मदद मिलेगी। रेलवे को अब अनावश्यक भीड़ रोकने में कितनी मदद मिलेगी, यह तो वक्त बताएगा। मगर, यह जरूर है कि बेतहाशा महंगाई से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर 50 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट एक तगड़ा झटका है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के आदेश के अनुसार अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़, लखनऊ, वाराणसी एवं उन्नाव स्टेशनों पर भी प्लेटफार्म टिकट के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

Latest Videos

त्योहारों की अनावश्यक भीड़ रोकने को लिया फैसला
उत्तर रेलवे के प्लेटफार्म टिकट महंगे होने पर लखनऊ मंडल की सीनियर DCM रेखा बोली अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं, त्योहारी सीजन में गैरजरूरी लोग प्लेटफार्म पर ना पहुंचे इसके लिए टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं ताकि केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर आवागमन हो। वहीं, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं।

रेलवे ने शुरू की छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
दूसरी ओर रेलवे ने छठ पूजा में स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल, मुंबई, पंजाब की ओर ट्रेनों का अधिक संचालन है। रेलवे ने छठ स्पेशल गाड़ी के ठहराव के स्टेशनों और समय के बारे में सूची जारी की है। वहीं दिवाली मनाने के बाद कामकाज के लिए शहरों की ओर लौटने वालों के लिए भी रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रेलवे की ओर से वाराणसी और श्रीमाता वैष्णो देवी के बीच भी एक त्योहार स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।

प्लेटलेट्स की जगह डेंगू मरीज को मोसम्बी का जूस देने वाले अस्पताल पर कड़ा एक्शन, PDA ने जारी किया नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live