
लखनऊ. राजधानी के घंटा घर पर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन लोगों को प्रदर्शन स्थल पर शिविर लगाने और कैंडल मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी।
प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी
पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि 30 जनवरी को प्रदर्शनकारी घंटाघर पर एकत्र हुए और सीएए एवं एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने कैंडल मार्च निकालने की कोशिश की। प्रदर्शन स्थल पर टेंट लगाने को लेकर उनकी पुलिस से कहासुनी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि बिना अनुमति के कैंडल मार्च नहीं निकाल सकते क्योंकि निषेधाज्ञा लगी हुई है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और आगे बढ़ने लगे जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया।
ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि सातो गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद ताहिर, जुगनू, मोहम्मद शान खान, रहबर, दाऊद, शावेज और तुफैल सिद्दीकी है।
( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है )
( फाइल फोटो )
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।