मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की लगातार तलाश जारी, पुलिस ने सरकारी आवास पर भी दी दबिश

मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। इस बीच लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर भी पुलिस की ओर से दबिश दी गई। हालांकि यहां ताला लगा मिला। 

लखनऊ: मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस चार जगहों पर दबिश दे रही है। इसमें से तीन टीमें गाजीपुर, मऊ और दिल्ली में दबिश दे रही है वहीं एक और टीम लखनऊ में भी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। कई दिनों से पुलिस अब्बास की तलाश में लगी है। 

तीन साल पहले दर्ज हुआ था फर्जीवाड़े का केस
अब्बास बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा है। उसके खिलाफ लखनऊ के ही महानगर थाने में तीन साल पहले फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि एक ही लाइसेंस पर उसने कई हथियार खरीदे थे। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजएम अंबरीश श्रीवास्तव के कोर्ट में चल रही है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब्बास को 27 जुलाई को गिरफ्तार करके कोर्ट को सूचित किया जाए। 

Latest Videos

अग्रिम जमानत की दायर याचिका हुई खारिज
इस बीच उसे गिरफ्तारी से बचने के लिए अब्बास ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की है। यह याचिका बीते गुरुवार को खारिज हो गई थई। इसके बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है। कई टीमों की दिनरात मशक्कत के बाद भी पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लग सकी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दारुलशफा के विधायक निवास 107 नंबर पर भी दबिश दी। यहां घर के गेट पर ताला लगा मिला। इसके बाद पुलिस खाली हाथ ही वहां से वापस आ गई। ज्ञात हो कि यह पूरा मामला 12 अक्टूबर 2019 को दर्ज हो गया था। इसकी जांच के बाद पुलिस ने धारा 467, 468, 471, 420 और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके बाद ही कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी किया था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहे हैं। 

राजकीय सम्मान के साथ 'ओली' को गोंडा पुलिस ने दी अंतिम विदाई, नम हुई पुलिसकर्मियों की आंखें

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result