
लखनऊ (Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में अब पुलिस का नया रूप देखने को मिल रहा है। राजधानी के प्रमुख पार्कों में सुबह-शाम घूमने जाने लोगों से पुलिस नमस्ते लखनऊ बोलकर उनकी समस्याएं पूंछेगी। रविवार की सुबह से शुरू हुआ सोमवार की सुबह भी देखने को मिला। पार्क में घूमने आए लोगों का पुलिस ने नमस्ते लखनऊ कहकर अभिवादन किया। उसके बाद पुलिस ने लोगों से पूंछा किया पार्क में टहलने में कोई असुरक्षा तो नहीं। लखनऊ पुलिस के इस कदम की सभी ने सराहना की।
बता दें कि रविवार को पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर गाजे-बाजे संग नमस्ते लखनऊ टीम के 20 वाहनों को रवाना किया, जो प्रतिदिन सुबह-शाम पार्कों में टहलने वाले लोगों का कुशलक्षेम पूछेंगी। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने 'नमस्ते लखनऊ' टीम का हौसला भी बढ़ाया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दो शिफ्ट में 10-10 गाडिय़ां अलग-अलग इलाकों में सुबह पांच से आठ बजे तक भ्रमणशील रहेंगी। वाहन में एक रजिस्टर रखा गया है, जिसमें लोगों का नाम पता और उनकी समस्याएं दर्ज की जाएंगी। अभियान की शुरुआत 1090 चौराहे से की गई। सोमवार को भी पुलिस ने कई पार्को में लोगों से मुलाकात कर उनका अभिवादन करने के साथ समस्याएं जानी।
राजधानी के इन पार्कों में जाएगी पुलिस
लखनऊ पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की शुरुआत राजधानी के 10 पार्कों से की जा रही है। इनमें लोहिया पार्क, रिवर फ्रंट, मिनी स्टेडियम विजयंत खंड, मल्हौर एल्डिको रोड, रेस कोर्स तोपखाना, दिलकुशा कोठी, कालिंदी पार्क वृंदावन, दीन दयाल पार्क कल्ली पश्चिम, जोनल पार्क आशियाना और एनबीआरआइ शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।