UP News: विदेश यात्रा से लौटे लखनऊ तो 10 दिनों के लिए होंगे होम आइसोलेट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन्स

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर यूपी के साथ लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। शनिवार को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अफसरों के साथ हुई बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसके चलते अब विदेश यात्रा से वापस आने वाले लोगों को 10 दिनों के होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा।

लखनऊ: कोरोना(Corona) के नए वैरिएंट(new variant) से निपटने के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग(lucknow Heath department)  ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मरीजों की पहचान के लिए एयरपोर्ट पर कोरोना की आरटी-पीसीआर(RT-PCR) जांच होगी। विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग(Screening) व जांच होगी। जांच में यदि संक्रमण की पुष्टि होती है तो लक्षणों के आधार पर मरीज को अस्पताल या फिर होम आईसोलेशन(Home Isolation) में रखा जाएगा। मरीज के नमूने की जीन सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी।

नए वैरिएंट को लेकर गंभीर हुआ लखनऊ स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट पर की बैठक
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन (बी.1.1.529) से लखनऊ(lucknow) में दहशत बन गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी नए वैरिएंट को लेकर गंभीर हो गए हैं। वायरस की रोकथाम और समय पर संक्रमितों की पहचान के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय विमानपत्तन में एयरपोर्ट प्रबन्धन, प्रवासी विभाग, एपीएचओ अधिकारियों के संग बैठक करते हुए घातक वायरस की रोकथाम पर चर्चा की। 

Latest Videos


स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया प्लान, विदेश वापसी पर होगा 10 दिन का होम आइसोलेशन
जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ. मिलिन्द्ध वर्द्धन के मुताबिक, विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने की हिदायत दी गई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाए। जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को नियमानुसार अस्पताल में भर्ती कराने व होम आइसोलेशन में रखा जाए। वहीं, नेगेटिव आने वाले यात्रियों को 10 दिवस तक घर में रहने की सख्ती से हिदायत दी गई है। कोविड कमांड सेंटर इन लोगों की सेहत की निगरानी करेगी। यदि इस दौरान किसी में लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत जांच कराई जाएं। बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में वरिष्ठ निदेशक डॉ. वीके चौधरी, सुरेश चन्द्र होता, टर्मिनल इन्चार्ज विनम्र मेहरोत्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव मौजूद रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM