ज्ञानवापी सर्वे में मिले शिवलिंग को लेकर सपा सांसद ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों को डराया जा रहा

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोई भी शिवलिंग नहीं मिला है। यह सब ध्रुवीकरण के लिए किया जा रहा है। 

Gaurav Shukla | Published : May 22, 2022 10:49 AM IST

लखनऊ: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान शिवलिंग नहीं मिला है। इस मुद्दे को 2024 के लोकसभा चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए उठाया जा रहा है। यदि आप इतिहास का अवलोकन करेंगे तो पाएंगे कि वहां कोई शिवलिंग नहीं था। यह सब कुछ लोगों को भावनात्मक रूप से बरगलाने के लिए किया जा रहा है। इसके जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव में ध्रुवीकरण का लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है।

'ताकत के बलबूते पर हो रहा है सब काम'
आपको बता दें कि बर्क रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ आए थे। यहां उन्होंने अयोध्या में मंदिर निर्माण पर कहा कि ये सब ताकत के बलबूते पर किया जा रहा है। मैं अभी भी यही कहूंगा कि वहां मस्जिद ही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है। लगातार मुसलमानों को डराया जा रहा है। प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि बुलडोजर का राज चल रहा है। जबकि हमारे देश को कानून और संविधान से चलाया जाना चाहिए।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट ने केस किया था ट्रांसफर
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले को जिला अदालत को ट्रांसफर कर दिया। सर्वोच्च अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया कि अनुभवी और वरिष्ठ जज मामले की सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला वाराणसी जिला अदालत के आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनावई के दौरान दिया। इसी के साथ यह भी आदेश दिया कि शिवलिंग की सुरक्षा और नमाज की इजाजत देने का 17 मई का अंतरिम आदेश बरकरार रहेगा। 

ज्ञानवापी के नीचे बने तहखाने में दिखे पुराने मंदिर के खंभे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना