फीमेल फ्लैटमेट के साथ रूम किया शेयर, ऐसे हैं कॉमिडेयन राजू श्रीवास्तव के स्ट्रगल के किस्से 

हास्य कालाकार राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका वहां पर 42 दिन से इलाज चल रहा था। उनके जिंदगी के स्ट्रगल के किस्से उनके दोस्त अशोक मिश्रा ने बताए है कि वह बहुत ही अच्छे इंसान थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2022 6:07 AM IST / Updated: Sep 22 2022, 12:26 PM IST

लखनऊ: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में 21 सितंबर बुधवार को राजू श्रीवास्तव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन्हें ठीक करने का प्रयास कर रही थी। वहीं उनके फैंस उनके लिए दिन-रात दुआ कर रहे थे, लेकिन राजू श्रीवास्तव के लाखों चाहने वालों के लिए दुखभरी खबर सामने आई है। महज 58 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है। बता दें कि बीते 10 अगस्त को वह जिम करने के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे। जिस के बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था। लेकिन 40 दिनों के बाद भी अब तक उन्हें होश नहीं आया था। राजू के करीबी में उनके एक खास दोस्त अशोक भी है जिसने कई किस्से भी बताए है।

स्ट्रगल के दिनों में हुई दोनों की दोस्ती
राजू के दोस्त अशोक मिश्रा खुद कॉमिडियन हैं, राजू और वो मुंबई में स्ट्रगल के दिनों से दोस्त रहे हैं। इतना ही नहीं अशोक राजू के साथ मालाड के घर में सालों तक रहें है। राजू के दोस्त अशोक के अनुसार 18 साल में जब 1992 में मुंबई आया तो इस दौरान एक फीमेल एक्ट्रेस कॉमिडियन मीना श्रीवास्तव ने मेरी उनसे मुलाकात करवाते हुए कहती है कि राजू श्रीवास्तव है और कॉमेडी करते है। उन्होंने तुरंत कहा कि मैंने प्यार किया में देखा है। वहां एक छोटा सा सीन था जिसमें सलमान खान आकर ट्रक के  ड्राइवर के साथ मारपीट करता है। फिल्म में एक क्लीनर होता है, राजू भाई उसी में क्लीनर बने थे। इस दौरान विलेन दीप ढिल्लन भी थे, उनके पैर छूने के बाद कहा कि मैं यूपी के देवरिया का हूं और यहां से संघर्ष कर रहा हूं। वहीं से दोस्ती बढ़ी।

राजू ने अशोक को बुलाया था मुंबई
राजू के दोस्त अशोक ने बताया कि एक दिन अचानक उन्होंने मुझे मुंबई के महालक्ष्मी स्टूडियो में जीनत की रिकॉर्डिंग के लिए बुलवाया और कहा कि यहां रिकॉर्डिंग हैं। आईए एक दो लाइन आप भी बोलिए। मैं उनका बड़प्पन कभी नहीं भूल पाऊंगा। आगे कहते है कि जिंदगी में पहली  बार साल 1992 में मेरे हाथ में डेढ़ सौ रुपया कैश था जो राजू ने दिलवाया और इसके बाद भी उन्होंने ही मुझे खाना खिलाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम बहुत अच्छे इंसान हो, एक काम करो, मेरे घर पर ही आकर रहो।

बुजुर्ग महिला के साथ राजू ने शेयर किया रूम
अशोक ने यह भी बताया कि राजू भाई इससे पहले मुंबई  के सायन एरिया में एक बुजुर्ग महिला के साथ रूम पार्टनर के रूप में रहते थे। वह महिला भी एक एक्ट्रेस थी और उन्होंने कई फिल्मों में नर्स का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने मालाड के जनकल्याण नगर में ढाई लाख का फ्लैट खरीदा था। इस समय भी उन्होंने अपने साथ रहने के लिए कहा था। एक ही चादर और तकिये में दोनों सोते थे। एक सगे भाई की तरह उन्होंने कहा कि और कॉमेडियन मुंबई आए हो, हम हैं, तुम्हारे साथ, जो हमसे हो पाएगा, तुम्हारे लिए जरूर करेंगे। वह आगे कहते है कि यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं इस टैलेटेंड कालाकार के साथ रहा हूं। इनकी वजह से ही मुझे मुंबई में पहली बार रोटी और मकान नसीब हुआ था। दोनों का साथ तीस साल का रहा है।

लड़की देखने के लिए राजू ने भेजा था लखनऊ 
राजू की शादी की बात जब चल रही थी उन्होंने मुझसे ही कहा था कि अशोक तुम लखनऊ जाओ और लड़की जो मेरी होने वाली बीवी है, उसे देखकर आओ। उसके बाद उन्होंने पुष्कर एक्सप्रेस में टिकट भी करवा दिया था। अशोक लखनऊ गया और भाभी जी से मिला। मुबंई वापस आकर मैंने कहा कि बहुत अच्छी है और इसी से शादी करो। इतना ही नहीं उन्होंने  राजू को यह भी बताया कि जब वह भाभी से मिला तो पकौड़े खिलाए और उनके नाम पर एक चिट्ठी भी लिखकर भेजी थी। अशोक आगे कहते है कि वह मुझसे कहती है कि भईया को जाकर बता देना कि मैं कैसी हूं दरअसल वह चाहती थी कि राजू भाई उनसे शादी कर लें। पहली बार चिट्ठी लिखा और फाड़ा और फिर दोबारा भी लिखा। उन्होंने इसी समय उनको अश्योरिटी दे दी थी वह घबराएं नहीं शादी तो आपसे ही होगी और आज वह हमारी शिखा भाभी हैं। साल 1994 में उनकी शादी हुई और सभी लखनऊ गए और आर्केस्ट्रा पर परफॉर्म भी किया था। 

कॉमेडियन एवं BJP नेता राजू श्रीवास्तव के निधन से मन व्यथित है...सीएम से डिप्टी सीएम तक कैसे व्यक्त कर रहे दुख

Read more Articles on
Share this article
click me!