शराब के लिए बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बीचबचाव करने आई दादी को पोते ने दे दी दर्दनाक मौत

Published : Dec 26, 2022, 11:58 AM IST
शराब के लिए बेटे ने पिता पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बीचबचाव करने आई दादी को पोते ने दे दी दर्दनाक मौत

सार

यूपी के जिले लखनऊ में एक युवक ने अपनी दादी को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक ने अपने पिता से शराब के लिए रुपए मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो जाता है। बेटे को इतना गुस्सा आया कि पास में रखी कुल्हाड़ी से पिता पर ही हमला कर दिया। यह सब देखकर बीचबचाव करने के लिए दादी आई तो पोते ने उनके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नशे का आदी बताया जा रहा है आरोपी युवक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के निगोहा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव की है। रविवार की देर रात वारदात में युवक ने अपनी दादी शीतला देवी (68) की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी और पिता सुरेश कुमार पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेटे के हमले के बाद पिता के हाथ में भी चोट आई है। इस घटना के बाद आरोपी अनीश अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ फरार हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा अनीश नशे का आदी है।

ज्यादातर अपने ससुराल में रहता है आरोपी युवक
हत्यारा पोता ज्यादातर अपने ससुराल में रहता है। रविवार को वह किसी काम से घर आया था। आसपास के लोगों का कहना है कि उसने पहली मां के हाथों से बना खाना खाया फिर अपने पिता से शराब पीने के लिए सौ रुपए मांगे। पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो दोनों में विवाद होने लगा। विवाद के बाद दोनों में आपस में हाथापाई भी होने लगी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने आरोपी अनीश के पिता सुरेश को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

शराब तस्करी और रेप के मामले में जेल जा चुका है युवक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की दादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी अनीश पहले भी शराब तस्करी और रेप के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

सेंटा की ड्रेंस नहीं पहनने पर युवक को नौकरी से निकाला बाहर, हिंदूवादी संगठन ने हंगामा करने के साथ की ये मांग

वाराणसी विश्वनाथ धाम जैसा दिखेगा काशी का रेलवे स्टेशन, करोड़ों खर्च होने के साथ जानिए कब तक होगा तैयार

पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर