सार
यूपी के जिले आगरा में सेंटा की ड्रेस नहीं पहनने पर मैनेजर द्वारा कर्मचारी को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। युवक को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी होते ही हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने के साथ कार्रवाई की मांग करते रहे।
आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में सेंटा की ड्रेंस नहीं पहनने पर मैनेजर द्वारा कर्मचारी को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है। इस बात का पता जैसे ही हिंदूवादी संगठन के लोगों को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हिंदूवादी संगठन के लोगों का कहना है कि कर्मचारी को जबरन सेंटा की ड्रेस पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उसने जब मैनेजर की बात का विरोध किया तो उसको नौकरी से निकाल दिया। मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। दूसरी ओर मार्केटिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मैनेजर पर कर्मचारी ने ड्रेस नहीं पहनने पर नौकरी निकालने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के राजपुरी चुंगी का है। यहां पर एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स है, जिसमें अमित तोमर नाम का कर्मचारी काम करता था। उसका कहना है कि 24 दिसंबर को जब वह नौकरी पर गया तो सभी स्टाफ को सेंटा क्लॉज वाली ड्रेस पहनने के लिए कहा गया। उसने मैनेजर की बात नहीं मानी और कहा कि मैं सेंटा की ड्रेस नहीं पहनूंगा। मैं हिंदू हूं और ईसाई धर्म को नहीं मानता हूं। युवक कहता है कि कंपनी की यूनिफॉर्म होगी तो पहन लूंगा लेकिन सेंटा की ड्रेस नहीं पहनूंगा। कर्मचारी अमित का आरोप है कि ड्रेस न पहनने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। उसकी सैलरी भी रोक ली गई है।
योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए थे शॉपिंग कॉम्पलेक्स
कर्मचारी अमित को नौकरी से निकालने पर रविवार को योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शॉपिंग कॉम्पलेक्स पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। योगी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ का कहना है कि कर्मचारी को जबरन ईसाई धर्म की ड्रेस पहनाई जा रही थी। उसने जब इसका विरोध किया तो उस कर्मचारी को नौकरी से बाहर निकाल दिया। दूसरी ओर ऐसी भी कहा जा रहा है कि मैनेजर ने कर्मचारी को दोबारा नौकरी पर रखने की पेशकश की थी लेकिन उसने वापस आने से मना कर दिया। उसका कहना था कि उसकी भावना आहत हुई हैं। युवक ने तीन महीने पहले ही ज्वाइन किया था।
मीडिया ने जब मैनेजर से बात करनी चाही तो जवाब देने से कर दिया मना
इस मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना है कि आज ईसाई धर्म के कपड़े पहनने को बोला गया है। उसके बाद आने वाले दिनों में ईद पर दूसरे धर्म की टोपी लगाने का दबाव डाला जाएगा। जबरन इस तरह से कोई भी नहीं ये कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी सदर का कहना है कि मामले में शिकायत मिलने पर मार्केटिंग मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। इसके अलावा जब मीडिया ने मैनेजर से बात करनी चाही लेकिन उसने किसी भी तरह का जवाब देने से मना कर दिया।
पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल