पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, जानें नए नियम

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक नया फरमान जारी हुआ है कि ड्यूटी के दौरान अब कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसको लेकर पुलिस आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिया। इस आदेश को नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से हर विभाग में लापरवाही के चलते अधिकारियों समेत कर्मचारियों पर गाज गिर रही तो वहीं दूसरी ओर अब पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों को लेकर एक फैसला लिया है। शहर में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक मोबाइल के इस्तेमाल से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल किसी विशवस्त सहकर्मी के पास जमा करना होगा। इतना ही नहीं यह आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इससे संबंधित पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी कर संबंधित आधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

सुरक्षा में चूक होने से होती है गंभीर घटनाएं
लोकभवन, विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय, राजभवन, हाईकोर्ट के अलावा आत्मदाह रोकने व अन्य संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण है अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग करना। इसी के चलते सुरक्षा में चूक होने से कई बार गंभीर घटना घटित हो जाती है। जिसको देखते हुए सख्त कदम उठाया गया है। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से मोबाइल इस्तेमाल कर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश को लेकर पुलिस आयुक्त ने तीन बिंदु बनाकर आदेश दिया है।

Latest Videos

पुलिस आयुक्त ने आदेश में लिखी हैं ये बातें
पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल विशवस्त सहकर्मी के पास जमा करेंगे ताकि इस दौरान किसी आवश्यक मैसेज या कॉल आने पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी को सूचना दी जा सके। आदेश में आगे लिखा है कि ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल करते या गेम खेलते पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंत में लिखा है कि अक्सर देखने को मिला है कि वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी फोटो व सेल्फी लेने में व्यस्त रहते है। इससे सुरक्षा में चूक हो सकती है इसलिए इस तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के दो मिनट में उग आई दाढ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts