
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से हर विभाग में लापरवाही के चलते अधिकारियों समेत कर्मचारियों पर गाज गिर रही तो वहीं दूसरी ओर अब पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों को लेकर एक फैसला लिया है। शहर में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक मोबाइल के इस्तेमाल से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल किसी विशवस्त सहकर्मी के पास जमा करना होगा। इतना ही नहीं यह आदेश न मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इससे संबंधित पुलिस आयुक्त ने निर्देश जारी कर संबंधित आधिकारियों को पत्र भेज दिया है।
सुरक्षा में चूक होने से होती है गंभीर घटनाएं
लोकभवन, विधानसभा, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय, राजभवन, हाईकोर्ट के अलावा आत्मदाह रोकने व अन्य संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण है अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग करना। इसी के चलते सुरक्षा में चूक होने से कई बार गंभीर घटना घटित हो जाती है। जिसको देखते हुए सख्त कदम उठाया गया है। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से मोबाइल इस्तेमाल कर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आदेश को लेकर पुलिस आयुक्त ने तीन बिंदु बनाकर आदेश दिया है।
पुलिस आयुक्त ने आदेश में लिखी हैं ये बातें
पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल विशवस्त सहकर्मी के पास जमा करेंगे ताकि इस दौरान किसी आवश्यक मैसेज या कॉल आने पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी को सूचना दी जा सके। आदेश में आगे लिखा है कि ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल करते या गेम खेलते पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंत में लिखा है कि अक्सर देखने को मिला है कि वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी फोटो व सेल्फी लेने में व्यस्त रहते है। इससे सुरक्षा में चूक हो सकती है इसलिए इस तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के दो मिनट में उग आई दाढ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।