तीन भाषाओं में मैसेज भेजकर आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कार्यालय समेत छह जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। बता दें कि धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है। 

लखनऊ: थाना अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सऐप के माध्यम से दी गई तीन अलग-अलग भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कार्नाटक स्थानों के लिए धमकी दी। मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है।

तीन अलग-अलग भाषाओं में भेजा गया मैसेज
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि राजधानी अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद सनसनी मच गई। धमकी भरे इस संदेश को अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजा गया। इस मैसेज में लखनऊ, गोंडा के नवाबगंज के अतिरिक्त कर्नाटक के भी चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलते ही अलीगंज सेक्टर एन निवासी डॉ. नीलकंठ ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले में संदेश भेजने वाले की तलाश में जुटी है। मामले में साइबर क्राइम सेल और क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है। 

Latest Videos

पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी 
डॉ. नीलकठ ने बताया कि वह सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वह अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित संघ के दफ्तर से भी जुड़े हुए है। रविवार की दोपहर उनके व्हाट्सऐप पर तीन भाषा हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया। इसमें कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसी के साथ उच्चाधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की सूचना दी गई। हालांकि धमकी में दिए गए वक्त पर कोई अनहोनी नहीं हुई। माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने यह संदेश भेजकर सभी को परेशान किया है। 

आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक  ये पता चला है कि आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है। तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है। राज मुहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी।

रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन

आयकरदाता ही नहीं मुर्दों को भी दी जा रही थी किसान सम्मान निधि, जानिए कैसे हुए खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts