लखनऊ: फटे कपड़े और शरीर पर नहीं चोट के निशान, 14वीं मंजिल से गिरकर नर्स की मौत मामले अनसुलझे सवाल आ रहे सामने

यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रेनी नर्स की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है और कपड़े फटे हुए है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 4:49 AM IST / Updated: Jul 26 2022, 11:37 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। शहर के मेदांता हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स का शव गोमती नगर के भागीरथी अपार्टमेंट की पार्किंग में बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती को 14 मंजिल से गिरकर मौत हुई है, लेकिन शरीर पर खून के निशान नहीं है, युवती के कपड़े फटे हुए है। इस कारणवश घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

गोमती नगर के हॉस्टल में रहती थी युवती
जानकारी के अनुसार राजधानी के गोल्फ थाना सिटी इलाके में आने वाली भागीरथी अपार्टमेंट में पुलिस को 21 साल की युवती का पार्किंग में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल 21 वर्षीय युवती तालकटोरा की रहने वाली है। युवती ने नर्स के लिए ट्रेनिंग मेंदाता अस्पताल में 21 तारीख को ही जॉइन किया था और वह गोमती नगर के हुसड़िया चौराहे पर हॉस्टल में रहती थी। यहीं से वह अस्पताल जाती थी, लेकिन उसकी लाश भागीरथी अपार्टमेंट से बरामद हुई है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि 14वीं मंजिल से गिरने के बाद उसके शरीर से खून नहीं निकला और न ही कोई चोट के निशान है। इतना ही नहीं उसके कपड़े फटे हुए है। 

Latest Videos

महिला ने युवती को पहचानने से किया मना
मृतक युवती के परिजनों के अनुसार बेटी ने 21 को मेदांता हॉस्पिटल जॉइन किया था और अभी तो नौकरी शुरू की थी। इस अपार्टमेंट के बेसमेंट में शव मिलने से वह भी हैरान है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। वहीं अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट गांधी के मुताबिक युवती को पहली  बार देखा गया है। इससे पहले उसको कभी नहीं देखा गया। पर सीसीटीवी फुटेज में वह अपार्टमेंट में एक महिला के साथ आती दिखी लेकिन महिला ने उसे पहचानने से भी मना कर दिया है। जिसके बाद फुटेज में उसे 13वीं फ्लोर पर जाते और फिर 14वें फ्लोर पर जाते देखा गया और उसकी स्लीपर भी इसी फ्लोर पर बरामद हुए हैं। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती अपार्टमेंट तक कैसे पहुंची और फिर 14वें फ्लोर से नीचे कैसी गिरी, इन सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।

अलीगढ़: माता-पिता और भतीजी की हत्या के बाद परिवार को खत्म करने की थी योजना, भाभी ने फेल की पूरी प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts