मदरसे के बच्चों ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मामूली बात पर लाठी से पीटते थे मौलवी और शिक्षक भी देते थे धमकी

लखनऊ में मदरसे में बच्चों को जंजीरों से बांधकर पीटने के मामले में सीडब्ल्यूसी के सामने किशोरों ने बयान दर्ज कराए। उनकी दास्तां सुनकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए। मामले को पुलिस के द्वारा भी दबाने का प्रयास किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 7:25 AM IST

लखनऊ: गोसाईगंज के शिलवर में बच्चों को मौलवी द्वारा जंजीर में बांधकर पीटने के मामले में बच्चों ने अपनी दर्दभारी दास्तां सुनाई। यहां छोटी सी भी गलती होने पर उनके हाथ-पैर में बेड़ियां डालकर ताला जड़ दिया जाता है। उन्हें लाठियों से बुरी तरह से पीटा जाता है। यहां तक शिक्षक उन्हें धमकाते हैं और गाली-गलौज भी करते हैं। 

सोमवार को परिजनों के साथ पुनः दर्ज होंगे बयान 
बच्ची सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के अध्यक्ष रविंदर सिंह जादौन के पास पहुंचे। वहां छात्र शहवाज और राजू ने फूट-फूटकर रोने के साथ ही दोबारा मदरसा जाने से इंकार कर दिया। मदरसे के शिक्षकों की क्रूरता की कहानी सुनकर सभी लोग थर्रा गए। बच्चों के बयानों का संज्ञान लेते हुए मदरसे के खिलाफ कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड को पत्र लिखा गया है। मामले में अब किशोर न्याय बोर्ड कार्रवाई करेगा। अध्यक्ष रविंदर सिंह जादौन ने कहा कि बच्चों को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है और सोमवार को उन्हें परिजनों के साथ आकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया। 

Latest Videos

पुलिस ने भी किया मामले को दबाने का प्रयास 
सीडब्ल्यूसी ने कहा कि उन्हें जब इस मामले की जानकारी हुई तो उनके द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया। मामले में जब गोसाईगंज पुलिस से बात की गई औऱ पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई तो उसके बाद ही एक दारोगा और दो सिपाही बच्चों को लेकर वहां पहुंचे। मामले में जब एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे वहां से भाग जाते थे। इसके बाद ही माता-पिता ने उन्हें बांधकर रखने के लिए कहा। मामले में लिखित जानकारी भी दी गई। इसी के साथ कहा गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। मामले की रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी भेज दी गई। 

अयोध्या: जानिए किस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, पूजन को लेकर मुख्य पुजारी ने दी खास जानकारी

राम-कृष्ण में भेद नहीं तो मथुरा और अयोध्या में क्यों? वर्शिप एक्ट 1991 देवकीनंदन ठाकुर ने दी चुनौती

कानपुर में राजधानी पान मसाला, तंबाकू पर छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल

बुलंदशहर: मदरसे में तालीम ले रहे छात्र ने नाबालिग साथी को उतारा मौत को घाट, अन्य छात्रों में भी खौफ

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts