जामिया और जेएनयू के बराबर पहुंचा लखनऊ विश्वविद्यालय, जानिए A++ ग्रेड के बाद क्या होगा बदलाव

लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक सर्वे के बाद ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने से खुशी का माहौल है। माना जा रहा है कि इसके बाद छात्रों और शिक्षकों को कई सौगातें मिलेंगी। बता दें कि इससे पहले 2014 में विवि को बी ग्रेड मिला था।

लखनऊ: राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (NAAC) की सर्वोत्तम ए प्लस प्लस ग्रेडिंग पाकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने इतिहास रच दिया है। प्रदेश का शीर्ष विश्वविद्यालय बनने के साथ ही वह जामिया और जेएनयू के बराबर खड़ा हो गया है। देश में चुनिंदा विश्वविद्यालयों को ही यह ग्रेड मिला हुआ है। इसमें जेएनयू, जामिया, इग्नू, वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान, आईआईएससी बेंगलुरु, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तमिलनाडु का नाम अभी तक शामिल था। जानकार बताते हैं कि सर्वोत्तम ग्रेडिंग मिलने के बाद छात्रों और शिक्षकों को कई सौगातें मिलेंगी। 

ओवर ऑल 3.55 सीजीपीए हुआ हासिल 
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि इस ग्रेडिंग के बाद लविवि को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। देश के शीर्ष संस्थानों में हमारा नाम शामिल हुआ है। विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले और विधिवत तरीके से लागू किया जिसकी सराहना नैक टीम के द्वारा भी की गई। लखनऊ यूनिवर्सिटी को सात मापदंडों में प्रमुखता से इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्स और इंस्टीट्यूशनल वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। ओवर ऑल 3.55 सीजीपीए हासिल हुआ है। इसके बाद अब यह ग्रेडिंग 5 सालों के लिए मान्य होगी। 

Latest Videos

ग्रेडिंग का इन जगहों पर मिलेगा लाभ
कुलपति ने कहा कि नैक की ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अब प्लेसमेंट के लिए कंपनियां खुद हमारे पास आएंगी। छात्रों को अन्य केंद्रीय छात्रवृत्ति मिल सकेंगी। यहां से निकले छात्रों व शोधार्थियों को वरीयता दी जाएगी। केंद्र की रिसर्च ग्रांट में भी लखनऊ विश्वविद्यालय को प्राथमिकता मिलेगी। शिक्षकों को व्यक्तिगत प्रोजेक्ट के लिए भी प्राथमिकता मिलेगी। 

4 स्टार भी हो चुके हैं हासिल 
102 वर्ष पूरे कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय का यह तीसरा नैक मूल्यांकन था। सबसे पहले 2002 में विश्वविद्यालय ने नैक में 4 स्टार प्राप्त किए थे। उस समय 5 स्टार रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ होती थी। इसके बाद 2014 में विवि का बी ग्रेड दिया गया। फिर 2022 में विवि ने तीसरे मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल किया। 

लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक दिन, NAAC टीम ने दी A++ रेटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News