सार

नेशनल असेसमेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल (NAAC) के तीन दिवसीय लखनऊ विश्वविद्यालय के दौरे के बाद यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस रेटिंग मिली है। विश्वविद्यालय को मिली इस रेटिंग के बाद राज्यपाल और सीएम योगी ने सभी को बधाई दी। 

लखनऊ: शिक्षा के क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। नेशनल असेसमेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल ने विश्वविद्यालय को A++ रेटिंग दी है। इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी राज्य में ए प्लस प्लस रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला इंस्टीट्यूशन बन गया है। 

राज्यपाल और सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशन में लखनऊ यूनिवर्सिटी को यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि में उनका भी अहम योगदान रहा है। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के स्टाफ और अन्य लोगों को भी बधाई दी। 

कई प्वाइंट्स को लेकर दिए सुझाव 
नैक पीयर टीम ने विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय दौरा किया। इस बीच आखिरी दिन टीम ने एलयू के छात्रों को लिए एक लाइब्रेरी में एक रीडिंग रूम बनाने का भी सुझाव दिया। इसी के साथ टीम ने सहकारी समिति, कॉपरेटिव रीडिंग लाइब्रेरी, महमूदाबाद हॉस्टल, स्वर्ण जयंती गर्ल्स हॉस्टल, ओपन जिम का भी दौरा किया। इस बीच टीम ने विश्वविद्यालय की छात्र केंद्रित योजनाओं की सराहना की। गौरतलब है कि साल 2014 में जब नैक टीम ने इस विश्वविद्यालय का मूल्यांकन किया था तो यूनिवर्सिटी को बी ग्रेड प्राप्त हुआ था। अब दोबारा नैक सर्वे में विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त होने से यूनिवर्सिटी के लोगों में भी खुशी का माहौल है।  तीन दिवसीय सर्वे में टीमों ने प्लेसमेंट सेल, कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस, प्लेसमेंट सेल, कैरियर काउंसलिंग एंड हैप्पी थिंकिंग लैब, एपीजे कलाम सेंटर ऑफ इनोवेशन, इंस्टीट्यूट आफ फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टिट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ साइंस का भी निरीक्षण किया।

विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद नैक टीम ने प्रशासनिक भवन में अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। उसके बाद कला संकाय प्रांगण में NAAC PEER टीम के सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। अंत में बैठक में NAAC PEER टीम के चेयरमैन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। अंत में IQAC निदेशक प्रो राजीव  मनोहर ने NAAC PEER टीम और विश्वविद्यालय के सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया था। 

NAAC टीम के वापस जाते ही लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन, बढ़ी फीस वापसी समेत ये थी प्रमुख मांगे