एलयू में शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए साक्षात्कार की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कौन-कौन से लगेंगे दस्तावेज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शोध मेधा छात्रवृत्ति  योजना के दूसरे चरण में आए आवेदन पत्रों की छटनी कर दी गई है। इनमें 44 महिला शोधार्थी साक्षात्कार के लिए पात्र पाई गई हैं। 

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शोध मेधा छात्रवृत्ति  योजना के दूसरे चरण में आए आवेदन पत्रों की छटनी कर दी गई है। इनमें 44 महिला शोधार्थी साक्षात्कार के लिए पात्र पाई गई हैं। 30 जून को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर आफिस में होने वाले साक्षात्कार में इन्हें शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

एलयू में महिला शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए मांगे आवेदन
महिला शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए 15 जून तक आवेदन मांगे थे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि साक्षात्कार 30 जून को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक होंगे। शार्ट लिस्ट किए गए केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, संस्कृत, इकोनामिक्स, सोशल वर्क सहित विभिन्नय विभागों की महिला शोधार्थियों को अलग-अलग समय दिया गया है। चयन के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। चयनित शोधार्थी को तीन साल तक पांच हजार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता मिलेगी।

Latest Videos

इंटरव्यू में ये कागज़ लाना है ज़रूरी
नेट व ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियिरंग (गेट) प्रमाण पत्र की मूल कापी, आखिरी फीस की रसीद, पीएचडी कोर्स वर्क पूरा होने का प्रमाण पत्र, पीएचडी सुपरवाइजर की ओर से अग्रसारित पत्र। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में मेधावी छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि अभी तक आनलाइन प्रक्रिया चल रही है। 29 जून को दोपहर दो बजे डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय में आफलाइन साक्षात्कार होंगे। संबंधित विद्यार्थियों को इसकी सूचना दे दी गई है। समिति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक व परास्नतक प्रथम वर्ष के लगभग 65 टापर्स में से ही छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है आवेदन 
बता दें कि शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय केमोबाइल ऐप पर भी जाकर इससे जुड़ी जानकारी लेकर फॉर्म भरा जा सकता है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चुनी गई छात्राओं की अंतिम सूची भी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर

राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू जल्द ही आ सकती हैं लखनऊ, सांसदों और विधायकों से करेंगी मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina