
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शोध मेधा छात्रवृत्ति योजना के दूसरे चरण में आए आवेदन पत्रों की छटनी कर दी गई है। इनमें 44 महिला शोधार्थी साक्षात्कार के लिए पात्र पाई गई हैं। 30 जून को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर आफिस में होने वाले साक्षात्कार में इन्हें शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
एलयू में महिला शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए मांगे आवेदन
महिला शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए 15 जून तक आवेदन मांगे थे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि साक्षात्कार 30 जून को सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक होंगे। शार्ट लिस्ट किए गए केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, संस्कृत, इकोनामिक्स, सोशल वर्क सहित विभिन्नय विभागों की महिला शोधार्थियों को अलग-अलग समय दिया गया है। चयन के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी। चयनित शोधार्थी को तीन साल तक पांच हजार रुपए प्रति माह वित्तीय सहायता मिलेगी।
इंटरव्यू में ये कागज़ लाना है ज़रूरी
नेट व ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियिरंग (गेट) प्रमाण पत्र की मूल कापी, आखिरी फीस की रसीद, पीएचडी कोर्स वर्क पूरा होने का प्रमाण पत्र, पीएचडी सुपरवाइजर की ओर से अग्रसारित पत्र। बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में मेधावी छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि अभी तक आनलाइन प्रक्रिया चल रही है। 29 जून को दोपहर दो बजे डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय में आफलाइन साक्षात्कार होंगे। संबंधित विद्यार्थियों को इसकी सूचना दे दी गई है। समिति शैक्षणिक सत्र 2021-22 के स्नातक व परास्नतक प्रथम वर्ष के लगभग 65 टापर्स में से ही छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।
एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है आवेदन
बता दें कि शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय केमोबाइल ऐप पर भी जाकर इससे जुड़ी जानकारी लेकर फॉर्म भरा जा सकता है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से चुनी गई छात्राओं की अंतिम सूची भी ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।
संभल जिला अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, मरीजों को परिसर से निकाला गया बाहर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।