लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के बाद अब पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के बाद अब पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठयक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। सत्र 2022-23 के लिए छात्र अब पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 30 जून 2022 तक आवेदन कर सकतें हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जून 2022 तय की गई थी। छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एडमिशन का ब्रोशर वेबसाइट पर हुआ अपलोड
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से एडमिशन का ब्रोशर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में अगर किसी भी प्रकार की असुविधा हो, तो वे विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर 0522-4150500 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क करने का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का तय किया गया है।
इन पाठ्यक्रमों में छात्रों के देनी होगी प्रवेश परीक्षा
इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश परीक्षा के तहत दाखिला दिया जाएगा है। ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून के आखिरी सप्ताह में किया जा सकता है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है।
इन बिन्दुओं का रखें ध्यान
1.फार्म भरने के पूर्व एडमिशन ब्रोशर में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें.
2.अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 kb के अंदर हो।
3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत होनी चाहिए।
5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शोध मेधा छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन, जानिए छात्राओं को कितना मिलेगा सहयोग
खुशखबरी: अब इस राज्य में छात्रों को पढ़ाई के साथ होगी कमाई, यूनिवर्सिटी ने लॉन्च की ऐसी स्कीम