यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

Published : Jul 12, 2022, 12:30 PM IST
यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

सार

राजधानी लखनऊ में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह में सीएम योगी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और चार सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर को सम्मानित भी किया। राज्य में कुल 15,487 जवानों ने प्रशिक्षण समाप्त कर लिया है।

लखनऊ: पीएसी रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह में उत्तर प्रदेश पीएसी को मंगलवार 12 जुलाई को नए जवानों का नया ग्रुप मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस लाइन में पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित होने के साथ ही परेड की सलामी ली। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने चार सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर योगेन्द्र अवस्थी, राजा पाण्डेय, अमन पाण्डेय तथा अमित सिंह को सम्मानित किया। राज्य में कुल 15,487 जवानों ने प्रशिक्षण समाप्त किया है। पुलिस लाइन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पासिंग आउट परेड का आयोजन लखनऊ के साथ ही राज्य के अन्य जिलों पर भी आयोजित किया गया है। परेड की सलामी लेने तथा परेड कमांडर को सम्मानित करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पासिंग आउट परेड में शामिल पीएसी रिक्रूट्स को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आप सभी के लिए बेहद गौरव का पल है। आप सभी लोग उत्तर प्रदेश के सबसे अनुशासित बल में शामिल हो गए हैं। आगे कहते है कि आप सभी के कंधों पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ही अमन-चैन स्थापित करने की बड़ी जिम्मेदारी है। 

यूपी पीएसी बल को समाप्त करने की थी योजना
सीएम योगी ने कहा कि आप सब को शायद ही मालूम नहीं है कि प्रदेश के सबसे अनुशासित बल को एक शरारत हो रही थी। राज्य में साल 2017 से पहले बड़ी साजिश हो रही थी। जिसके तहत यूपी पीएसी बल को समाप्त करने की योजना बनी थी। इस साजिश के चलते 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया गया था। आगे कहा कि आज जब मैं परेड देख रहा था तो एहसास हुआ कि उत्तर प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने की कितनी बड़ी साजिश थी। उन कंपनियों को समाप्त करते हुए इन जवानों को देश व प्रदेश की सेवा से वंचित करने का प्रयास किया गया था। मुख्यमंत्री कहते है कि मुझे खुशी है कि पांच साल में बिना किसी भेदभाव के यूपी के एक लाख 62 हजार से अधिक नौजवानों को पुलिस व पीएसी में भर्ती प्रक्रिया में जोड़ा गया और नौकरी दी गई। शानदार प्रशिक्षण के कारण यूपी पुलिस में शामिल होने वाले जवानों को बधाई देता हूं।

राजधानी में 399 पीएसी रिक्रूट ने प्रशिक्षण किया समाप्त
योगी कहते है कि प्रदेश में निवेश, रोजगार सृजन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। नई सरकार के गठन के बाद 100 दिन के अंदर बेहतरीन परिणाम आए हैं। पहले यूपी में दंगे होते थे, आज निवेश हो रहा हैं। लोगों के मन में विश्वास भरा है। सीएम कहते है कि पुलिस बल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाने का काम किया गया है। राज्य में अपराध मुक्त, भय मुक्त बनाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की है। सभी आरक्षियों को बधाई। लखनऊ में 399 पीएसी रिक्रूट ने प्रशिक्षण समाप्त किया है। अब इन 15.487 पीएसी के जवानों को प्रदेश की विभिन्न वाहिनी में तैनाती मिलेगी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौजूद थे। 

यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ, मंदिर के पुजारी से हवन-पूजन कराकर हिंदू धर्म में की वापसी

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन होगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? 12 दिसंबर को हो सकता है नाम का ऐलान
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह: CM योगी का संदेश- 'नशे से बचें, तकनीक अपनाएं, हिम्मत न हारें'