
लखनऊ: अब बिजली के मीटर और एडवांस होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जुलाई के महीने से 4जी तकनीक वाले स्मार्ट बिजली के मीटर लगाए जाएंगे। 4जी मीटर अभी इस्तेमाल हो रहे मीटरों से बिल्कुल अलग होंगे।
पुराने मीटर की जगह लेंगे 4जी मीटर
दरअसल, जिन घरों में पुराने बिजली के मीटर लगे होंगे उन्हें अपडेट कर स्मार्ट मीटर बना दिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि मौजूदा मीटरों को या पुरानी तकनीक वाले मीटरों को स्मार्ट मीटर में तब्दील कर दिया जाएगा। बताते चलें कि स्मार्ट मीटर को लेकर कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गरम था। रह-रह कर यह भी सुनाई दे रहा था कि विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं। उपभोक्ता परिषद पुरानी तकनीक पर आधारित बिजली के मीटर का लगातार विरोध करता आ रहा है। जिसके बाद यह सामने आया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेंगे जो कि 4G तकनीक पर आधारित होंगे।
जानिए कैसे काम करेंगे 4जी मीटर
यह नए मीटर ठीक प्रीपेड सिम कार्ड की तरह काम करेंगे। यानी जिस तरह से हम अपने फोन पर किसी प्लान का रिचार्ज करते हैं उसी तरह इन मीटर्स में भी आपको एक निश्चित अवधि के लिए, एक तय क्षमता और तय यूनिट का प्लान रिचार्ज करना होगा। साफ है कि जितना रिचार्ज उतनी बिजली। जबकि जुलाई महीने से ये मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
क्या होंगे 4जी मीटर के फायदे
इस व्यवस्था के कई फायदे बताए जा रहे हैं। 4G प्रीपेड मीटर लगने से बिजली का भुगतान समय पर होगा, तो इसे जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करना होगा। इससे आने वाले समय में बिजली का बिल कम होगा। इसके अलावा यूपी में बिजली चोरी की समस्या पर लगाम लगेगी, तो बिजली मीटर से छेडछाड़ भी नहीं हो पायेगी।
गोंडा: ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में ननद के साथ इस जगह पहुंच गई नवविवाहिता
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।