उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग खोलेगा 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए ये खास इंतजाम

यूपी के परिवहन विभाग अब 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसकी मंजूरी के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में दी गई। इतना ही नहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 5:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अपने यात्रियों के लिए काफी इंतजाम कर रहा है तो वहीं ड्राइवरों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे है। राज्य में 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर यानी डीटीसी खोले जाएंगे। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में दी गई है। इस बैठक में 137 बसों के परिमट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई है। इतना ही नहीं एसटीए (राज्य परिवहन प्राधिकरण) के अपर सचिव मयंक ज्योति का कहना है कि उत्तराखंड की तर्ज पर अब यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेंट ऑन बाइक योजना को भी मंजूरी मिली है।

इन जगहों पर प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर फैसला
सचिव मयंक ज्योति ने बताया कि आगरा में इस सेवा को शुरू करने की इच्छा जताई थी, तभी इस पर मुहर लगा दी गई है। यह कंपनी अब आगरा में किराए पर बाइक देगी। इसको लेकर उसका किराया निर्धारण किया जाएगा। इस सुविधा से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के अन्य शहरों में भी अगर कंपनियां इस तरह का आवेदन करती हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। वह यह भी बताते है कि बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा, कौशांबी और मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बसों के संचालन को लेकर फैसला लिया जाना था मगर कोर्ट से मामले में स्टे हो जाने की वजह से इसको स्थगित कर दिया गया था। कहते है कि आगे की बैठकों में इस पर विचार किया जाएगा।

बसों की सूरत बदलने को लेकर भी चल रही है तैयारी 
दूसरी ओर परिवहन विभाग के निर्देश पर राज्य के सभी रीजन में रोडवेज बसों और बस अड्डों की सूरत बदलने की भी कवायत चल रही है। यात्रियों को सुखद और सेफ यात्रा का अनुभव कराने के लिए बसों को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है। जितनी भी बसों की कंडीशन खराब है तो उनके मरम्मत कर उसे सभी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यह काम सिर्फ परिवहन निगम की ही बसों में ही होगा बल्कि रोडवेज की अनुबंधित बसें भी अब पूरी तरह हाईटेक दिखेंगी। इसको लेकर बस मालिकों को पहले लिखित वार्निंग भी दी जा चुकी है। शासन के निर्देश पर सभी बस डिपो पर साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सबसे पहले गंदगी से पूरी बस डिपो भरी होती थीं। इतना ही नहीं बस स्टेशन से लेकर बस के अंदर तक गंदगी दिखती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

घर से 100 मीटर पहले सर्राफ के कनपटी पर लगाई पिस्टल, गन प्वाइंट पर बैग से लाखों के जेवर लेकर हुए फरार

डीसीएम से टकराकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, फिरोजाबाद में हादसे के बाद 6 की मौत और 22 घायल

रिटायर्ड DIG की पत्नी अलका को उम्रकैद के साथ लगा भारी जुर्माना, BJP महिला नेता की हत्या को लेकर रची थी साजिश

Share this article
click me!