
लखनऊ: जिम में एक्सरसाइज करते समय एक डॉक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई। विकासनगर अंतर्गत क्षेत्र में जिम से सामने आई इस घटना के बाद डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर की जान को नहीं बचाया जा सका। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से कसरत करते हुए डॉक्टर अचानक ही लुढ़क जाते हैं। मौके पर मौजूद जिम ट्रेनर उन्हें सीपीआर देने का प्रयास करता है लेकिन उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं होता। जिन डॉक्टर की जिम में मौत हुई है उनका नाम संजीव पाल है और वह बाराबंकी के पुलिस लाइन में चिकित्साधिकारी और पोस्टमॉर्टम हाउस के इंचार्ज थे।
दो बेटी और पत्नी के साथ विकासनगर में रहते थे डॉक्टर
जौनपुर मोहम्मदपुर के निवासी डॉ. संजीव पाल की उम्र तकरीबन 41 वर्ष थी। वह विकासनगर के सेक्टर 8 में अपनी पत्नी उपासना और दो बेटियों के साथ में रहते थे। शुक्रवार की सुबह वह टेढ़ी पुलिया पर स्थित जिम में गए थे। जिम में कसरत के दौरान ही वह अचानक गिर जाते हैं। डॉक्टर के गिरते ही जिम में मौजूद लोग और ट्रेनर उन्हें उठाने का प्रयास करता है।
CPR देकर बचाने का हुआ प्रयास, नहीं मिली सफलता
इस बीच बेसुध डॉक्टर को ट्रेनर के द्वारा CPR भी दिया जाता है लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया और मामले की जानकारी उनके परिवार को दी गई। मौके पर पहुंची डॉक्टर संजीव की पत्नी उन्हें गोमतीनगर के डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल लेकर गईं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिम से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर संजीव पाल बड़े आराम से कसरत कर रहे थे। हालांकि वह अचानक ही लुढ़क जाते हैं। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग फौरन दौड़कर उन्हें उठाने का प्रायस करते हैं। हालांकि डॉक्टर को बेसुध देख वहां अफरा-तफरी मच जाती है और जिम ट्रेनर भी मौके पर आता है। सीपीआर और अन्य तरीकों से डॉक्टर को होश में लाने का काफी प्रयास किया जाता है। सफलता न मिलने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।