जिम में एक्सरसाइज करते हुए थमीं डॉक्टर की सांसे, CPR देने के बाद भी नहीं मिली सफलता, देखें मौत का CCTV Video

लखनऊ के विकासनगर से जिम में एक्सरसाइज के दौरान डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया। डॉ. सजीव पाल की मौत का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। जिम में गिरने के बाद उन्हें सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। 

लखनऊ: जिम में एक्सरसाइज करते समय एक डॉक्टर की हार्टअटैक से मौत हो गई। विकासनगर अंतर्गत क्षेत्र में जिम से सामने आई इस घटना के बाद डॉक्टर को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर की जान को नहीं बचाया जा सका। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से कसरत करते हुए डॉक्टर अचानक ही लुढ़क जाते हैं। मौके पर मौजूद जिम ट्रेनर उन्हें सीपीआर देने का प्रयास करता है लेकिन उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं होता। जिन डॉक्टर की जिम में मौत हुई है उनका नाम संजीव पाल है और वह बाराबंकी के पुलिस लाइन में चिकित्साधिकारी और पोस्टमॉर्टम हाउस के इंचार्ज थे। 

दो बेटी और पत्नी के साथ विकासनगर में रहते थे डॉक्टर
जौनपुर मोहम्मदपुर के निवासी डॉ. संजीव पाल की उम्र तकरीबन 41 वर्ष थी। वह विकासनगर के सेक्टर 8 में अपनी पत्नी उपासना और दो बेटियों के साथ में रहते थे। शुक्रवार की सुबह वह टेढ़ी पुलिया पर स्थित जिम में गए थे। जिम में कसरत के दौरान ही वह अचानक गिर जाते हैं। डॉक्टर के गिरते ही जिम में मौजूद लोग और ट्रेनर उन्हें उठाने का प्रयास करता है। 

Latest Videos

CPR देकर बचाने का हुआ प्रयास, नहीं मिली सफलता 
इस बीच बेसुध डॉक्टर को ट्रेनर के द्वारा CPR भी दिया जाता है लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया और मामले की जानकारी उनके परिवार को दी गई। मौके पर पहुंची डॉक्टर संजीव की पत्नी उन्हें गोमतीनगर के डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल लेकर गईं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिम से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर संजीव पाल बड़े आराम से कसरत कर रहे थे। हालांकि वह अचानक ही लुढ़क जाते हैं। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग फौरन दौड़कर उन्हें उठाने का प्रायस करते हैं। हालांकि डॉक्टर को बेसुध देख वहां अफरा-तफरी मच जाती है और जिम ट्रेनर भी मौके पर आता है। सीपीआर और अन्य तरीकों से डॉक्टर को होश में लाने का काफी प्रयास किया जाता है। सफलता न मिलने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। 

हरदोई में भी सामने आई दिल्ली जैसी घटना, छात्र को कार सवार ने टक्कर मारने के बाद घसीटा, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025