अब राजधानी लखनऊ में गरजेगा बाबा का बुलडोज़र, अवैध बने रैंम्प किये जायेंगे ध्वस्त

लखनऊ में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नाले की सफाई को लेकर कहा है कि शहर में निवास करने वाले जनप्रतिनिधियों और महानुभावों की शिकायतों को देखते हुए नालों की सफाई का अभियान तेजी से चलाया जाए।

लखनऊ: अब यूपी की राजधानी में भी बाबा का बुलडोज़र गरजेगा। बता दें कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई में बाधक बन रहे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा। जगह-जगह नालों के ऊपर पक्के रैम्प बन जाने से कचरा बीच में ही फंसा रहता है, जिससे बारिश में पानी का बहाव नहीं हो पाता है और जलभराव होता। अब अवैध तरह से बने रैम्प को हटाते को हुए नालों की क्रासिंग को ब्लाकेज से मुक्त कराया जाएगा। यह काम नगर निगम के सभी अधिशाषी अभियंताओं को करना होगा।

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से की अपील
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में निवास करने वाले जनप्रतिनिधियों और महानुभावों की शिकायतों को देखते हुए नालों की सफाई का अभियान तेजी से चलाया जाए। नालों की सफाई के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त न हो। अगर क्षतिग्रस्त होती है तो महाप्रबंधक जलकल को तत्काल बताया जाए।

Latest Videos

नालों के सफाई के बाद सभी बाढ़ पम्पिंग स्टेशन के पम्पों की मरम्मत कराई जाए।
इस को लेकर बोला कि कार्य पूरा होने पर उसका प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाए। इस कार्य के लिए एक लिपिक को तैनात की जाए। गुणवत्तापरक कार्य को पूरा कराने का उत्तरदायित्व मुख्य अभियन्ता (सिविल), अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता का होगा। कार्यों की गुणवत्ता को देखते हुए प्रभारी अधिकारी का नाम, ठेकेदार का नाम आपरेटर का नाम, चौकीदार का नाम एवं डीजल की उपलब्धता का जिक्र बोर्ड पर किया जाए।

छोटे नाले व नालियों की सफाई के लिए संविधाकर्मी लगाये जायें
छोटे नाले व नालियों की सफाई के लिए नियमित व संविदा कर्मचारियों को भी लगाया जाए, यदि कोई कर्मचारी कार्य नहीं करता अथवा अनुपस्थित रहता है तो उसके वेतन कटौती की जाए। सफाई की हदबंदी बनाते हुए उसमे विशेष क्षेत्र, मुख्य मार्गों, न्यायालयों एवं अन्य राजकीय कार्यालयों को भी सम्मिलित किया जाए।

सदन की गर्मा-गर्मी के बीच सीएम योगी ने छेडा राष्ट्रवाद, विपक्ष से बोले,अच्छा है हम राष्ट्रवादी है

मेरठ में पुलिस नें कबाड़ी की करोड़ों की संपत्ति की जब्त, गैंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट