योगी सरकार संघ के फीडबैक पर करेगी काम, शिक्षा-आर्थिक समेत कई क्षेत्रों में मिले सुधार के सुझाव

लखनऊ में राज्य सरकार ने वैचारिक संगठनों से मिले फीडबैक पर विभागवार सुधार पर आश्वासन दिया है। राज्य सरकार शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा के क्षेत्र पर विचार विमर्श होने के बाद मिले सुझावों पर काम करेंगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर सरकार, भाजपा और संघ की समन्वय बैठक में कई मुद्दों की जमीनी हकीकत को लेकर मंथन हुआ। जिसमें सरकार ने वैचारिक संगठनों से मिले फीडबैक पर विभागवार सुधार का आश्वसन दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिन तक चली समन्वय बैठक में सामने आई शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा के क्षेत्र पर विचार विमर्श हुआ है। संघ की ओर से रविवार से निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दो दिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

संगठनों समेत कई पदाधिकारी की मौजूदगी में रखा फीडबैक
इस बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, श्रम मंत्री अनिल राजभर सहित सराकर के मंत्री शामिल हुए। इतना ही नहीं वैचारिक संगठन भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को उनसे जुड़े क्षेत्रों के लोगों के बीच भी रखेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान भारतीय किसान यूनियन, सहकार भारती, लघु उद्योग भारती सहित अन्य संगठनों ने बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में फीडबैक रखा। जिसके बाद वैचारिक संगठनों ने श्रम कानूनों को सुधार का सुझाव देते हुए बताया कि श्रम विभाग के अधिकारी संगठन को बिल्कुल सहयोग नहीं करते है।

Latest Videos

सरकार की ओर से हर स्तर पर किया जाएगा समाधान
वहीं शैक्षिक समूह की बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नए शिक्षकों की भर्ती और शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों में हुई गड़बड़ी जैसे मुद्दे उठाए। सहकारिता विभाग की ओर से खाद्य वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जिस पर सहकार भारती ने पैक्स को बहुपयोगी बनाने का सुझाव दिया। लघु उद्योग स्थापित करने में विभिन्न विभागों की एनओसी नहीं मिलने और जीएसटी से जुड़ी हुई समस्याएं भी रखी गईं। तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालयों से जुड़ी हुई समस्याओं को रखा। जिसके बाद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने आश्वासन दिया है कि आर्थिक मामलों से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर वह 15 दिन बाद फिर बात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार के स्तर से जो भी समाधान हो सकेगा वह अवश्य किया जाएगा।

सीएम योगी ने दूसरे कार्यकाल की 6 महीने की उपलब्धियों को रखा
समन्वय बैठक में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इन मुद्दों पर कार्यवाही का आश्वसन दिया है। वहीं सुरक्षा समूह से जुड़ी बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था की प्रशंसा की गई है। इसके साथ ही गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। इसके बाद सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन तक चली समन्वय बैठक में सामने आए सुझावों पर चर्चा की। संघ के पदाधिकारियों ने भी किसानों, श्रामिकों, उद्योग एवं व्यापार, शिक्षा से जुड़े फीडबैक की जानकारी दी। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सरकार ने संघ के फीडबैक के आधार पर विभिन्न विभागों के स्तर से उचित समाधान का आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने सरकार के दूसरे कार्यकाल की छह महीने की उपलब्धियां सहित आगामी योजनाओं को रखा।

पैदल मार्च रोकने के बाद समाजवादी पार्टी लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, राज्य सरकार ने भी बनाई खास रणनीति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts