लखनऊ मेट्रो में छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जीवन भर के लिए मिली यह सजा

राजधानी में आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी का आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं उसका मेट्रो में सफर करना जीवन भर के लिए प्रतिबंधित हो गया है। आरोपी शख्स अब कभी भी लखनऊ मेट्रो में सफर नहीं कर सकेगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप शख्स पर लगा था। इतना ही नहीं लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी का खामियाजा इस तरह से होगा आरोपी ने कभी सोचा भी नही था। छेड़छाड़ का आरोपी शख्स अब कभी भी लखनऊ मेट्रो में सफर नहीं कर सकेगा। 

फेस डिटेक्शन तकनीक से होगी पहचान
मेट्रो के एमडी कुमार केशव के मुताबिक आरोपी कुलदीप सिंह चौहान का मेट्रो कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम और सिक्योरिटी रूम को आरोपित की तस्वीरें भी मुहैया करवा दी गई हैं। ताकि जेल से छूटने के बाद भी अगर आरोपी मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुआ तो फेस डिटेक्शन तकनीक से उसकी तुरंत पहचान हो जाएगी और उसे पकड़कर बाहर कर दिया जाएगा। 

Latest Videos

आरोपी की डिटेल इस प्रकार गई निकाली
लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी मेट्रो कार्ड धारक था। छेड़छाड़ की घटना के बाद सीसीटीवी में उसे भागते हुए देखा गया। उसे इस तरह से भागता हुआ देखा गया तो पता चला कि उसने मेट्रो कार्ड के जरिए स्टेशन में एंट्री की थी। कार्ड के जरिए डिटेल निकालने पर उसका फोन नंबर मिल गया। उस नंबर से पुलिस ने उसकी लोकेशन पर नजर रखना शुरू किया तो उसकी लोकेशन केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास मिली। पुलिस ने तुरंत जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
मेट्रो के एमडी कुमार केशव के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो की लिफ्ट से लेकर ट्रेन के भीतर तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। इसी तरह से ट्रेन के हर कोच में दो सुरक्षा कैमरा और टॉक बैक बटन लगा हुआ है। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर लगी लिफ्ट में हॉटलाइन बटन भी लगे है। इनके इस्तेमाल से ही स्टेशन कंट्रोलर और सुरक्षा कर्मचारियों को उस लिफ्ट की जानकारी तुरंत हो जाती है। 

युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को लगाई कड़ी फटकार

बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें