लखनऊ मेट्रो में छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जीवन भर के लिए मिली यह सजा

Published : Apr 30, 2022, 01:15 PM IST
लखनऊ मेट्रो में छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, आरोपी को गिरफ्तार कर जीवन भर के लिए मिली यह सजा

सार

राजधानी में आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी का आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं उसका मेट्रो में सफर करना जीवन भर के लिए प्रतिबंधित हो गया है। आरोपी शख्स अब कभी भी लखनऊ मेट्रो में सफर नहीं कर सकेगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के मेट्रो स्टेशन पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप शख्स पर लगा था। इतना ही नहीं लिफ्ट में छात्रा से छेड़खानी का खामियाजा इस तरह से होगा आरोपी ने कभी सोचा भी नही था। छेड़छाड़ का आरोपी शख्स अब कभी भी लखनऊ मेट्रो में सफर नहीं कर सकेगा। 

फेस डिटेक्शन तकनीक से होगी पहचान
मेट्रो के एमडी कुमार केशव के मुताबिक आरोपी कुलदीप सिंह चौहान का मेट्रो कार्ड निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम और सिक्योरिटी रूम को आरोपित की तस्वीरें भी मुहैया करवा दी गई हैं। ताकि जेल से छूटने के बाद भी अगर आरोपी मेट्रो स्टेशन में दाखिल हुआ तो फेस डिटेक्शन तकनीक से उसकी तुरंत पहचान हो जाएगी और उसे पकड़कर बाहर कर दिया जाएगा। 

आरोपी की डिटेल इस प्रकार गई निकाली
लिफ्ट में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी मेट्रो कार्ड धारक था। छेड़छाड़ की घटना के बाद सीसीटीवी में उसे भागते हुए देखा गया। उसे इस तरह से भागता हुआ देखा गया तो पता चला कि उसने मेट्रो कार्ड के जरिए स्टेशन में एंट्री की थी। कार्ड के जरिए डिटेल निकालने पर उसका फोन नंबर मिल गया। उस नंबर से पुलिस ने उसकी लोकेशन पर नजर रखना शुरू किया तो उसकी लोकेशन केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के पास मिली। पुलिस ने तुरंत जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
मेट्रो के एमडी कुमार केशव के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो की लिफ्ट से लेकर ट्रेन के भीतर तक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। इसी तरह से ट्रेन के हर कोच में दो सुरक्षा कैमरा और टॉक बैक बटन लगा हुआ है। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर लगी लिफ्ट में हॉटलाइन बटन भी लगे है। इनके इस्तेमाल से ही स्टेशन कंट्रोलर और सुरक्षा कर्मचारियों को उस लिफ्ट की जानकारी तुरंत हो जाती है। 

युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को लगाई कड़ी फटकार

बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती