हवेली का सपना दिखाकर नौकर ने की शादी, दुल्हन बनकर घर पहुंचते ही प्रेमिका ने धो दिया सिंदूर, तोड़ दी चूड़ी

Published : Mar 09, 2020, 10:49 AM ISTUpdated : Mar 09, 2020, 11:02 AM IST
हवेली का सपना दिखाकर नौकर ने की शादी, दुल्हन बनकर घर पहुंचते ही प्रेमिका ने धो दिया सिंदूर, तोड़ दी चूड़ी

सार

प्रेमी ने कहा हम बालिग हैं और मंदिर में शादी किए हैं। इसपर अजगरा चौकी में प्रेमिका ने कहा कि यह सब बकवास है, मैंने शादी नहीं की है। इतना कह कर उसने मांग का सिंदूर हैंडपंप पर धो दिया और हाथ की चूड़ी तोड़कर साड़ी निकाल सूट में अपने पिता-माता के सामने आ गई। पंचायत के बाद लड़की अपने माता-पिता के साथ फतेहपुर चली गई।

वाराणसी (Uttar Pradesh)। अजब-प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक लड़की ने अपने नौकर को दिल दे बैठी। प्रेमिका को हवेली में रखने का सपना दिखाकर प्रेमी भगा ले आया और मंदिर में शादी कर ली। लेकिन, घर पर झोपड़ी और प्रेमी के दूसरी जाति के होने की जानकारी होने पर प्रेमिका का सपना कुछ ही पल में टूट गया और अपने प्रेमी को छोड़ मां-बाप के पास आ गई। 

इस तरह की थी शादी
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक फतेहपुर में एक व्यक्ति के यहां सिंलाई का काम कर रहा था। उसका संबंध उसकी पुत्री से हो गया। युवक अपनी प्रेमिका को लेकर बनारस आया। इसके बाद उसे लेकर चंदवक (जौनपुर) पहुंचा। यहां एक मंदिर में उसके साथ शादी कर ली और अपने घर लिवाकर गया। जहां हवेली की जगह झोपड़ी और प्रेमी के दूसरी जाति का होने पर प्रेमिका का सपना पलभर में टूट गया।

प्रेमिका ने सुनाई ये कहानी
प्रेमिका ने चोरी से अपने माता से मोबाइल पर बातचीत की। परेशान माता-पिता अजगरा चौकी पहुंचे और बेटी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने थाने पर प्रेमी और प्रेमिका को बुलाया। प्रेमिका जब चौकी पर पहुंची तो अपने माता-पिता को देखकर फफक कर रोने लगी। पुलिस को बताया कि प्रेमी ने उसे अपनी जाति का बताया था। मोबाइल में अपने मकान की फोटो दिखाई जो किसी हवेली की थी। इसी झांसे में आकर उसके पास चली आई, जब यहां पर आई तो देखा कि उसके घर एक झोपड़ी है। वह किसी और जाति से ताल्लुक रखता है। इसके बाद उसका शादी का इरादा टूट गया। इसकी सूचना उसने अपने माता-पिता को दी।

थाने में ही धो दिया सिंदूर, तोड़ी चूड़ी और कही ये बातें
प्रेमी ने कहा हम बालिग है और मंदिर में शादी किए हैं। इसपर अजगरा चौकी में प्रेमिका ने कहा कि यह सब बकवास है, मैंने शादी नहीं की है। इतना कह कर उसने मांग का सिंदूर हैंडपंप पर धो दिया और हाथ की चूड़ी तोड़कर साड़ी निकाल सूट में अपने पिता-माता के सामने आ गई। पंचायत के बाद लड़की अपने माता-पिता के साथ फतेहपुर चली गई।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार