इस कारण ढक दी गई ये मस्जिद, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, यह है पूरा मामला


इस बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रहा है। इसी क्रम में "मस्ज़िद हलवाईयान" को ढका गया है। बता दें कि इस अतिसवेदनशील चौराहे पर भारी तादात में लोग होली खेलते आए हैं।
 

Ankur Shukla | Published : Mar 9, 2020 3:31 AM IST

अलीगढ़  (Uttar Pradesh) । होली पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एक के बाद एक फैसले ले रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अतिसंवेदनशील चौराहा अब्दुल करीम की "मस्ज़िद हलवाईयान" को टेंट के सामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि होली के चलते मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दें। वहीं, अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक के मुताबिक होली पर ड्रोन कैमरे से छतो को चेक किया गया है कि उस पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ पीएसी के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी।
 

इस कारण प्रशासन ने लिया ये एक्शन
इस बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रहा है। इसी क्रम में "मस्ज़िद हलवाईयान" को ढका गया है। बता दें कि इस अतिसवेदनशील चौराहे पर भारी तादात में लोग होली खेलते आए हैं।

एसपी सिटी ने कही ये बात
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी चौराहे की "मस्ज़िद हलवाईयान" को ऐतियातन ढका जाता है। संवेदनशील एरिया होने के चलते जो भी दानेश्वरों लोग हैं उनसे बातचीत करके, ये एक ट्रेड है जो फॉलो किया जाता है। संवेदनशील एरिया है दोनों पक्षों के लोग इसमें कॉपरेट करते हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

5 हजार लोगों को नोटिस
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि होली पर शांति व्यवस्था कायम करने को 5000 नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें 1000 की संख्या में लोगों को पाबंद किया गया है। आरएएफ के साथ लोकल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। 

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने कहा कि ड्रोन कैमरे से छतो को चेक किया गया है कि उस पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ पीएसी के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी।

Share this article
click me!