
आगरा (Uttar Pradesh)। टी-20 विश्व कप में लेग स्पिनर पूनम यादव का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। बता दें कि आगरा की इस बेटी ने टी-20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं गेंदबाज बन गईं हैं। पूनम दिग्गज भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भी पछाड़ दिया है। पूनम ने अब तक विश्व कप में कुल 18 मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम पर 28 विकेट दर्ज हैं। यह किसी भी भारतीय क्रिकेटर के लिए सर्वाधिक हैं।
2014 में मिला पहला मौका
वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पूनम यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। इसी के चलते 2014 में उन्हे पहली बार टी-20 विश्वकप के दल में शामिल किया गया। तब से लगातार वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
तीसरे स्थान पर हैं इरफान पठान
दूसरे स्थान पर मौजूद आर अश्विन के नाम पर 15 मैच में 24 विकेट दर्ज हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो अश्विन पूनम से पांच विकेट पीछे हैं। वहीं तीसरे स्थान पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नंबर आता है। पठान ने 2007 से 2012 के विश्व कप तक 15 मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
इस कारण बढ़ेगा विकेट लेने का फासला
टी-20 में विकेट लेने के मामले में पूनम, आर अश्विन और इरफान पठान के बीच विकेट लेने का फासला बढ़ता ही जाएगा। इरफान पठान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है। अश्विन ज्यादातर सीमित ओवर क्रिकेट से दूर है। जबकि पूनम लगातार टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में विकेटों का यह अंतर लगातार बढ़ने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।