ज़रा से संकोच से उस दिव्य मिठास को नहीं सुन सका : डॉ. विष्णु सक्सेना (अन्तर्राष्ट्रीय गीतकार)

अंतरराष्ट्रीय गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक प्रसंग का जिक्र किया है। डॉ. विष्णु सक्सेना का नाम देश और दुनिया में जाना जाता है। प्रसिद्ध गीतकार औऱ कवि के रूप में उन्हें कई सम्मान मिले हैं। उन्होंने अमेरिका और इंग्लैंड में भी कई सम्मान मिले हैं। डॉ. विष्णु सक्सेना ने अपने गीतों के जरिए काफी नाम कमाया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 12:59 PM IST

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर अपना दुख प्रकट किया इसी के साथ एक प्रसंग का जिक्र भी उनके द्वारा किया गया। डॉ. विष्णु सक्सेना ने लिखा कि, "जीवन में संकोच कभी नहीं रखना चाहिए जो भी मन में हो सामने वाले से बिना हिचक कह दो अगर किस्मत में मिलना होगा तो मिल जाएगा नहीं मिलना होगा तो उसे नियति समझकर संतोष कर लेना चाहिए। अगर उस दिन मैं संकोच के कारण मना न करता तो दूर से ही सही लता दीदी से बात तो हो जाती।

हुआ यूं कि उन दिनों सब टीवी पर कविता का एक कार्यक्रम आया करता था " वाह वाह", जिसे श्री अशोक चक्रधर होस्ट किया करते थे उनके 1 एपिसोड में जब मैं अपना एक गीत 'थाल पूजा का लेकर चले आइए' पढ़ रहा था तो उस एपिसोड को मुंबई में बैठकर क्रांति, रोटी कपड़ा मकान जैसी अनेक हिट फिल्मों के निर्माता निर्देशक अभिनेता श्री मनोज कुमार जी टीवी पर मुझे सुन रहे थे। उनको मेरे गीत ने अपील किया तो उन्होंने अशोक चक्रधर जी को फोन मिला कर मुझसे संपर्क करने की इच्छा जाहिर की। अशोक जी ने मुझे फोन किया कि मनोज कुमार जी तुमसे मिलना चाहते हैं उन्होंने फोन नंबर दिया मेरी बातचीत हुई। फोन पर ही मेरा यही गीत किश्तों में सुनकर बहुत आनंदित हुए। फिर आए दिन हमारी उससे आधा आधा घंटा बात होने लगीं। एक दिन मुझे अपनी आने वाली फिल्म पेट्रियट के लिए इस गीत को तथा एक नया गीत लिखने का आदेश दिया। सिचुएशन बताने के बाद मैंने जब उन्हें गीत लिख कर दिखा दिया तो वह बहुत प्रसन्न हुए मुझे मुंबई में मुलाकात के लिए भी बुलाया। वहां बताया कि यह गीत मैं उत्तम कुमार जी से कंपोज करा रहा हूं तुम एक बार बात कर लो और अपनी ओरिजिनल धुन उनको बता दो। 

Latest Videos

इसके बाद एक दिन मनोज जी ने मुझे फोन किया कि तुम्हारे इस गीत को लता जी गाएंगीं, मैं चाहता हूं एक बार लता जी से बात कर लो मैं नंबर देता हूं मेरी बात हो गई है उनसे। लता जी का नाम सुनते ही मेरे तो शरीर में कंपन होने लगा, दिल तेज़ी से धक धक करने लगा। जिस देवी को सुन सुनकर हम बड़े हुए हैं वह देवी हमारे शब्दों को गाएगी? ये सोचना ही मेरे लिए स्वप्न जैसा था, हिम्मत ही नहीं हुई आगे कुछ बोलने की साहस जुटाकर मैंने मनोज जी से कहा ना.. ना... ना...सर, मैं लताजी से बात नहीं कर पाऊंगा। उस दिव्य आवाज को सुनने की सामर्थ्य मेरे कानों में नहीं है आप ही बात करके जो फाइनल करना हो कर दीजिए वह इतनी बड़ी बड़ी गायिका मैं कविता की दुनिया का सबसे छोटा कलमकार! में कैसे हिम्मत जुटा पाऊंगा उनसे बात करने की। उन्होंने बार-बार मुझे समझाया कोई भी कलाकार एकदम बड़ा थोड़े ही होता है उसके पीछे बहुत सारे हाथ होते हैं अच्छे गीतों के शब्द ना मिले होते अच्छे संगीतकार ना मिले होते अच्छी सिचुएशन पर अगर वह गीत ना फिल्माए गए होते तो क्या वह इतनी महान गायिका बन पातीं, उनकी साधना तथा उनके साथ मिलने वाले सभी उत्तम घटकों ने उन्हें स्वर की देवी बनाया है। उनके इतना समझाने पर भी मैं संकोच के कारण मना ही करता रहा। 

अब लगता है ये संकोच मेरा कितना बड़ा अवगुण है। मैं उनकी बात अगर उस दिन मान लेता तो आंखों को तृप्ति मिलती तब मिलती कम से कम कानों को तो दिव्य मिश्री से आपूरित कर लेता"

कौन हैं डॉ विष्णु सक्सेना 
डॉ. विष्णु सक्सेना का नाम देश और दुनिया में जाना जाता है। प्रसिद्ध गीतकार औऱ कवि के रूप में उन्हें कई सम्मान मिले हैं। उन्होंने अमेरिका और इंग्लैंड में भी कई सम्मान मिले हैं। डॉ. विष्णु सक्सेना ने अपने गीतों के जरिए काफी नाम कमाया है।

जब 70 की Lata mangeshkar ने कहा- मैं बहुत इमोशनल लड़की हूं, कहो न प्यार है के गीतकार ने सुनाए कुछ यादगार किस्से

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh