
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ से सनसनीखेज का मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में हत्या का मामला सामने आया है जिसमें एक सिरफिरा भाई मामूली सी बात पर अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार देता है। इस शख्स ने अपनी बड़ी बहन की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने अपने घर पर खाना नहीं बनाया था। इसी बात पर सिरफिरे युवक ने अपनी ही बहन की पिटाई की और फिर घर में रखे चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
माता पिता का दस साल पहले हुआ था निधन
मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में रहने वाले अतिउल्लाह व उनकी पत्नी का करीब दस साल पहले निधन हो गया। मृतक दंपति के दो बेटे और एक बेटी है। 40 वर्षीय बड़ा बेटा अफरोज अपने परिवार के साथ मऊ जिले में रहता है। यहां गांव वाले घर में अफरोज की 26 साल मझली बहन हाजरा खातून और विवाहित भाई नौशाद उर्फ मनकू के साथ रहते है।
खाना न बनने की बात पर भाई ने बहन को मारा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर नौशाद मजदूरी करके घर पहुंचा और बड़ी बहन से खाना मांगा। लेकिन खाना नहीं बनने की बात बहन ने बोली तो नौसाद ने आपा खो दिया और बहन की पहले जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने घर में रखे चाकू से उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी भाई मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था कि तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की छानबीन पुलिस ने कर दी शुरू
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 23 वर्षीय युवती हाजरा की चाकू मारकर हत्या की गई है। प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। इस मामले में मृतका के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अमरोहा में कुदरत की आफत ने तीन मजदूरो का हमेशा के लिए सुलाया, सात गंभीर रूप से घायल
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।