ट्रस्ट का ऐलान होते ही बढ़ाई गई महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा, बन सकते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष

Published : Feb 05, 2020, 06:25 PM IST
ट्रस्ट का ऐलान होते ही बढ़ाई गई महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा, बन सकते हैं ट्रस्ट के अध्यक्ष

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया। जिसके बाद से अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही महंत की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं।

अयोध्या (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया। जिसके बाद से अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही महंत की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं। 

बाबरी मस्जिद के पक्षकार ने कही ये बात
वहीं, बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ट्रस्ट गठन पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, पीएम मोदी ने समय से ट्रस्ट का ऐलान कर दिया। अब जल्द ही मंदिर निर्माण शुरू होना चाहिए। इस पर अब राजनीति नहीं होनी चाहिए। मस्जिद के लिए मिली जमीन पर अस्पताल और स्कूल भी बनाना चाहिए। 

रामनवमी पर होगा पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा- रामनवमी पर पीएम मोदी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का शिलान्यास करेंगे। महंत नृत्यगोपाल दास नए ट्रस्ट के अध्यक्ष हो सकते हैं। मंदिर का आकार और परिसर बड़ा होगा। मंदिर विशाल और भव्य बनेगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP YouTuber ED Raid: अनुराग द्विवेदी YouTuber या गैम्बलिंग किंग? सामने आया चौंकाने वाला सच
UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट