सफाई कर्मी ने युवक की हत्या के बाद उसकी मां को दिया ऑफर, कहा- गलती हो गई

शिकायक के बाद पुलिस उसकी तलाश में लग गई। पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर शव आमी नदी किनारे दफनाने की बात बताई

Ankur Shukla | Published : Feb 5, 2020 12:00 PM IST / Updated: Feb 05 2020, 05:42 PM IST

गोरखपुर (Uttar Pradesh) । सफाई कर्मचारी ने एक युवक की हत्या कर दी। तीन दिन बाद घर पहुंची उसकी मां से मिलने आया। इस दौरान उसने कहा कि तुम्हे बेटे का शव चाहिए तो एक लाख रुपये दे दो। पुलिस में सूचना मत दो, मुझसे ही गलती हो गई है। इसके बाद फरार हो गया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने 38 दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। यह घटना कोइकोला गांव की है।

27 जनवरी को लापता हुआ था विनोद
असम में रहने वाली मां फूलवासी देवी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनका बेटा विनोद 27 जनवरी की शाम से लापता है। सूचना मिलने पर वह 31 जनवरी को गांव आ गईं।

सफाई कर्मी ने कही थी ये बात
पिपरौली के मल्हीपुर निवासी सफाई कर्मी राजेश फूलवासी के पास आया। उसने उससे से कहा कि बेटे का शव चाहिए तो एक लाख रुपये दे दो। पुलिस में सूचना मत दो, मुझसे ही गलती हो गई है। फूलवासी ने इसकी शिकायत तुरंत ही पुलिस से की थी। इसी बीच मौका पाकर राजेश फरार हो गया था। 

मां ने कपड़े से की पहचान
शिकायक के बाद पुलिस उसकी तलाश में लग गई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राजेश समेत चार लोगों को पकड़ लिया। राजेश ने शव आमी नदी किनारे दफनाने की बात बताई। इसके बाद एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में खोदकर शव निकाला गया। मां ने कपड़ों के आधार पर शिनाख्त की। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!