
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राम नगरी में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास को आगरा पुलिस ने महज 24 घंटे में अयोध्या पहुंचा दिया है। लेकिन अभी भी वो गुरुवार को ताजमहल जाने की जिद पर अड़े हुए है। मंहत का कहना है कि आगरा प्रशासन ने उन्हें ताजमहल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। उनको रोका और ले जाकर गेस्ट हाउस में रखा था। जिससे आगरा जिला प्रशासन परेशान हो गया और परमहंस दास को लेकर अयोध्या पहुंचा। लेकिन मंहत अभी भी अपनी जिद में अड़े हुए है और दावा कर रहे है कि वह पांच मई यानी गुरुवार को ताजमहल जाएंगे। साथ ही भगवान शिव की आराधना और उनका पूजन करेंगे।
अयोध्या पुलिस छावनी पर बनाए निगरानी
मंहत परमहंस दास के इस बयान के बाद से तपस्वी छावनी के बाहर निगरानी के लिए अयोध्या पुलिस बैठाई गई है ताकि वह दोबारा आगरा ने जा पाए। आपको बता दें कि बीते 27 अप्रैल को परमहंस दास आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि भगवा वस्त्र और धर्म दंड लिया था। जिसके बाद मंहत ने दावा किया था पुरातत्व विभाग के चीफ आरके पटेल ने उन्हें ताजमहल आने का निमंत्रण मीडिया के मंच से दिया है और उन्होंने खुद दर्शन कर पूजा कराने की बात कही है। जिसके बाद परमहंस दास ने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की थी कि 5 मई को वे ताजमहल के दक्षिणी द्वार पर पहुंचेंगे।
ताजमहल को बताया था तेजो महालय
राम नगरी में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि तेजो महालय हमारा शिव मंदिर है। वहां पांच मई यानी गुरुवार की सुबह पहुंचेंगे। जिसके लिए पूरी रणनीति बना ली है। उन्होंने आगे बताया कि अभी हमको आगरा जिला प्रशासन के द्वारा अयोध्या पहुंचाया गया है और फिर हम आगरा जाने की तैयारी में है। महंत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आस्था व्यक्त करते हुए कहते है कि मोदी और योगी हैं तो मुझे न्याय मिलेगा। आगे कहते है कि अगर दूसरी सरकार होती तो अब तक लाठी गोली चल गई होती। वर्तमान में योगी और मोदी की सरकार है और हम न्याय के लिए लड़ सकते है।
लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक
नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।