अयोध्या पहुंचे महंत परमहंस दास अपनी जिद पर हैं अड़े, आज फिर भगवान शिव की आराधना के लिए जाएंगे ताजमहल

मंहत परमहंस दास को आगरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अयोध्या पहुंचा दिया था। लेकिन अभी भी वह अपनी जिद में अड़े हुए है। इसी के चलते उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को फिर से ताजमहल में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे।

Pankaj Kumar | Published : May 5, 2022 4:51 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राम नगरी में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास को आगरा पुलिस ने महज 24 घंटे में अयोध्या पहुंचा दिया है। लेकिन अभी भी वो गुरुवार को ताजमहल जाने की जिद पर अड़े हुए है। मंहत का कहना है कि आगरा प्रशासन ने उन्हें ताजमहल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। उनको रोका और ले जाकर गेस्ट हाउस में रखा था। जिससे आगरा जिला प्रशासन परेशान हो गया और परमहंस दास को लेकर अयोध्या पहुंचा। लेकिन मंहत अभी भी अपनी जिद में अड़े हुए है और दावा कर रहे है कि वह पांच मई यानी गुरुवार को ताजमहल जाएंगे। साथ ही भगवान शिव की आराधना और उनका पूजन करेंगे।

अयोध्या पुलिस छावनी पर बनाए निगरानी
मंहत परमहंस दास के इस बयान के बाद से तपस्वी छावनी के बाहर निगरानी के लिए अयोध्या पुलिस बैठाई गई है ताकि वह दोबारा आगरा ने जा पाए। आपको बता दें कि बीते 27 अप्रैल को परमहंस दास आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि भगवा वस्त्र और धर्म दंड लिया था। जिसके बाद मंहत ने दावा किया था पुरातत्व विभाग के चीफ आरके पटेल ने उन्हें ताजमहल आने का निमंत्रण मीडिया के मंच से दिया है और उन्होंने खुद दर्शन कर पूजा कराने की बात कही है। जिसके बाद परमहंस दास ने सनातन धर्मावलंबियों से अपील की थी कि 5 मई को वे ताजमहल के दक्षिणी द्वार पर पहुंचेंगे।

Latest Videos

ताजमहल को बताया था तेजो महालय
राम नगरी में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए कहा कि तेजो महालय हमारा शिव मंदिर है। वहां पांच मई यानी गुरुवार की सुबह पहुंचेंगे। जिसके लिए पूरी रणनीति बना ली है। उन्होंने आगे बताया कि अभी हमको आगरा जिला प्रशासन के द्वारा अयोध्या पहुंचाया गया है और फिर हम आगरा जाने की तैयारी में है। महंत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आस्था व्यक्त करते हुए कहते है कि मोदी और योगी हैं तो मुझे न्याय मिलेगा। आगे कहते है कि अगर दूसरी सरकार होती तो अब तक लाठी गोली चल गई होती। वर्तमान में योगी और मोदी की सरकार है और हम न्याय के लिए लड़ सकते है।

परशुराम जयंती पर अधिकारी को विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, प्रेस क्लब के सदस्यों ने उठाई कार्रवाई की मांग

लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास