महाराजगंज: नैनीताल से घर आई बेटी को पिता ने बनाया हवस का शिकार, थाने पर भी नहीं हुई पीड़िता की सुनवाई

महाराजगंज में एक पिता ने अपने घर आई बेटी को हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। हालांकि सुनवाई न होने पर उसने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई।

महाराजगंज: जनपद में एक बेटी ने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि उसके साथ किसी और ने नहीं बल्कि उसके कलयुगी पिता ने ही बलात्कार किया है। इस बात की शिकायत लेकर वह स्वंय कोतवाली पुलिस के पास पहुंची। मामले में पुलिस की हीलाहवाली को लेकर वह जिले के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की। एसपी ने मामले में सीओ को मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया है। 

मां के साथ नैनीताल में रहती है पीड़िता
आपको बता दें कि महाराजगंज  जनपद अंतर्गत कोतवाली इलाके में रहने वाले अली रजा ने दूसरी शादी की है। उसने अपनी पहली पत्नी और बेटी को छोड़ दिया है। पीड़िता 20 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ नैनीताल में ही रहती है। आरोप है कि पीड़िता और उसकी मां अपने पिता से मिलने के लिए महाराजगंज आई थी। इसी बीच कलयुगी पिता ने बेटी का मोबाईल नंबर लेकर उसे झांसे में लिया और दोबारा मिलने के लिए घर बुलाया। यहां उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता ने कहा कि पिता ने रेप करने के बाद मुंह खोलने पर गड़ासे से हत्या की भी धमकी दी। 

Latest Videos

न्याय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार
इस मामले को लेकर पीड़िता एसपी डॉ कौस्तुभ से मिलने पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने यह भी बताया कि वह न्याय पाने के लिए थाने भी गई थी जहां उसकी सुनवाई ही नहीं हुई। फिलहाल वह अपनी मौसी के घर पर रह रही है। अपने प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि किस तरह से उसके ही कलयुगी पिता ने उसे झांसे में लेकर पहले घर बुलाया फिर इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं इस घटना के बाद पीड़िता जब पुलिस के पास मदद की गुहार लगाने थाने पहुंची तो वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई। 

मेरठ: मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी का 5 साल बाद दर्दनाक अंत, फोन की चाहत में मां और 2 बच्चियों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts